Page Loader
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: विशाखापट्टनम के आंकड़े और अन्य महत्वपूर्ण बातें
2019 के बाद विशाखापट्टनम में खेला जाएगा पहला टी-20 मुकाबला

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: विशाखापट्टनम के आंकड़े और अन्य महत्वपूर्ण बातें

लेखन Neeraj Pandey
Jun 13, 2022
02:55 pm

क्या है खबर?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्तमान टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाना है। यह मैच 14 जून (मंगलवार) को खेला जाएगा। 2019 के बाद इस मैदान में पहली बार कोई टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। 2-0 से पिछड़ रही भारतीय टीम को सीरीज में बने रहने के लिए जीत की सख्त जरूरत है। आइए जानते हैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसे रहे हैं विशाखापट्टनम के आंकड़े।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

विशाखापट्टनम में अब तक दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इनमें से एक में भारत ने जीत हासिल की है तो वहीं दूसरे में उन्हें हार मिली है। 2019 में यहां हुए आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था।

सर्वोच्च और न्यूनतम स्कोर

विशाखापट्टनम के सर्वोच्च और न्यूनतम स्कोर

इस मैदान पर खेले गए दोनों मुकाबले लो-स्कोरिंग रहे हैं। 2016 में इस मैदान पर पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत ने श्रीलंका को 82 के स्कोर पर समेट दिया था जो इस मैदान का न्यूनतम स्कोर है। 2019 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 126/7 का स्कोर बनाया था और इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 127/7 का स्कोर बनाते हुए मैच जीत लिया था।

सर्वाधिक रन

मैक्सवेल ने बनाए हैं सर्वाधिक रन

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एक मैच में सबसे अधिक 56 रन बनाए हैं। भारत के केएल राहुल (50) दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। मैक्सवेल और राहुल ने संयुक्त रूप से सबसे अधिक छह चौके लगाए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर कोई मैच नहीं खेला है। इस सीरीज में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल ने इस मैदान पर एक-एक मैच खेला है।

सर्वाधिक विकेट

अश्विन और बुमराह ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट

विशाखापट्टनम में रविचंद्रन अश्विन ने एक मैच में चार और जसप्रीत बुमराह ने दो मैच में चार विकेट लिए हैं। ये दोनों इस मैदान में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चार रन देकर आठ विकेट लेने वाले अश्विन ने इस मैदान पर सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की है। वर्तमान भारतीय टीम से हार्दिक और चहल ने इस मैदान पर एक-एक मैच खेला है। चहल ने एक विकेट भी हासिल किया है।