Page Loader
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए इंग्लैंड की टीम, शेड्यूल और अन्य सभी अहम जानकारी 
अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी इंग्लिश टीम (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप 2024 के लिए इंग्लैंड की टीम, शेड्यूल और अन्य सभी अहम जानकारी 

May 20, 2024
05:42 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 इस बार 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है। जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। टी-20 प्रारूप में अपने आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर इंग्लिश टीम इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार होने वाली है। इस बीच आगामी संस्करण के लिए इंग्लैंड की टीम, शेड्यूल और अन्य सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

टीम

ऐसी है इंग्लैंड की टीम 

बटलर के नेतृत्व वाली 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। इसके अलावा विल जैक्स और फिल सॉल्ट भी अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। विश्व कप के लिए इंग्लिश टीम: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल सॉल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, रीस टॉपले, आदिल राशिद, टॉम हार्टले और बेन डकेट।

शेड्यूल

ऐसा है इंग्लैंड की टीम का कार्यक्रम 

इंग्लिश टीम को ग्रुप-B में रखा गया है, जहां उसके साथ ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान की टीम है। इंग्लैंड अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ करेगी। 8 जून को इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से होगा। इसके बाद इंग्लैंड को 13 जून को ओमान और 15 जून को नामीबिया के खिलाफ अपने मैच खेलने हैं। बता दें कि प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष-2 टीमें सुपर-8 में पहुचेंगी।

खिताब 

2 बार खिताब जीत चुकी है इंग्लिश टीम 

इंग्लैंड की टीम ने 2010 और 2022 में 2 बार खिताब जीता है। इंग्लैंड के अलावा सिर्फ वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ही 2 बार (2012 और 2016) विश्व विजेता रह चुकी है। टी-20 विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड ने अब तक 44 मैच खेले हैं, जिसमें से 24 जीते हैं और 19 में हार झेली है। इसके अलावा इंग्लिश टीम का 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 55.81 रहा है।

आंकड़े

इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन 

बटलर ने 27 मैचों में 42.05 की औसत से सर्वाधिक 799 रन बनाए हैं। केविन पीटरसन ने 15 मैचों में 2 बार नाबाद रहते हुए 44.61 की औसत और 148.33 की स्ट्राइक रेट से 580 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 26 मैच की 25 पारियों में 22.36 की औसत और 7.72 की इकॉनमी रेट से 30 विकेट लिए हैं। ग्रीम स्वान ने 16 मैच की 15 पारियों में 16.27 की औसत से 22 विकेट झटके हैं।