टी-20 विश्व कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम, शेड्यूल और अन्य सभी अहम जानकारी
क्या है खबर?
इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे।
मार्श ने 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया है। वह पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
कंगारू टीम अपने दूसरे खिताब के लिए चुनौती पेश करने वाली है।
इस बीच आगामी संस्करण के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम, शेड्यूल और अन्य सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
टीम
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अनुभवी स्टीव स्मिथ और युवा जेक फ्रेजर-मैक्गर्क को टीम में नहीं चुना था।
इनके अलावा आरोन हार्डी, मैट शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, जेसन बेहरेनडोर्फ और स्पेंसर जॉनसन अन्य खिलाड़ी थे जो चयन की दौड़ में थे लेकिन चूक गए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जैम्पा।
कार्यक्रम
5 जून को अपना पहला मैच खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
ग्रुप-B में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को ओमान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी।
ये मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
कंगारू टीम 8 जून को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 12 जून को नामीबिया और 16 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने मैच खेलने हैं।
बता दें कि प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष-2 टीमें सुपर-8 में पहुचेंगी।
इतिहास
2021 में खिताब जीत चुकी है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 2021 के टी-20 विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीत चुकी है।
भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ऐसी टीम है जिसने टी-20 विश्व कप इतिहास में 25 या अधिक टी-20 मैच जीते हैं। कंगारू टीम ने अपने 40 मुकाबलों में से 25 जीते हैं, जबकि 15 में हार झेली है।
इस टूर्नामेंट में ऑस्टेलिया का जीत प्रतिशत 62.50 है, जो 10 या अधिक मैच खेलने वाली टीमों में सबसे अच्छा है।
आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रन डेविड वार्नर ने बनाए हैं। इस अनुभवी बल्लेबाज ने 34 मैचों में 25.18 की औसत और 133.22 की स्ट्राइक रेट के साथ 806 रन बनाए हैं।
उनके बाद इस सूची में शेन वॉटसन (537) और आरोन फिंच (458) हैं।
गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने विश्व कप मैचों में 24.44 की औसत के साथ 27 विकेट लिए हैं। एडम जैम्पा ने 13.30 की औसत से 23 विकेट लिए हैं।
पोल