Page Loader
टी-20 विश्व कप: डेथ ओवर्स में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों पर एक नजर 
सईद अजमल ने टी-20 विश्व इतिहास में डेथ ओवर्स में झटके हैं सर्वाधिक विकेट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप: डेथ ओवर्स में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों पर एक नजर 

May 09, 2024
07:43 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होने जा रही है। इस बार इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त् मेजबानी में किया जाएगा। इस बार भी क्रिकेट प्रशंसकों को कई रोचक मैच होने की उम्मीद है। हालांकि, टी-20 प्रारूप में बल्लेबाजों का दबदबा रहता है, लेकिन कई बार गेंदबाज भी अपनी छाप छोड़ते हैं। आइए टी-20 विश्व कप इतिहास में डेथ ओवर्स (16-20) में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।

#5

शाकिब अल हसन- 16 विकेट

टी-20 क्रिकेट के डेथ ओवर्स में अक्सर स्पिनर्स को संघर्ष करते देखा जाता है, लेकिन बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ESPN क्रिकइन्फो के अनुसार, बाएं हाथ के स्पिनर ने टी-20 विश्व कप में अंतिम 5 ओवरों में 16 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट भी 8.60 की रही है। वह कुल 47 विकेट के साथ टी-20 विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

#4

लसिथ मलिंगा- 16 विकेट

टी-20 क्रिकेट के इतिहास में संभवतः सबसे तेज गेंदबाज श्रीलंका क्रिकेट टीम के लसिथ मलिंगा का इस सूची में होना लाजमी है। अपने दमदार एक्शन से सुर्खियां बटोरने वाले मलिंगा ने इस मेगा टूर्नामेंट में डेथ ओवर्स में दमदार गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट भी झटके हैं। उन्होंने इस चरण में सिर्फ 8.55 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। बता दें कि मलिंगा ने 38 विकेट के साथ अपना टी-20 विश्व कप करियर समाप्त किया था।

#3

ड्वेन ब्रावो- 17 विकेट

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने डेथ ओवरों में अपनी विविधता से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को परेशान किया है। टी-20 विश्व कप में उन्होंने डेथ ओवरों में कुल 17 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि, इस दौरान वह 9.8 की इकोनॉमी से काफी महंगे भी साबित हुए हैं। इसी तरह उन्होंने टी-20 विश्व कप में कुल 27 विकेट अपने नाम किए हैं और वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

#2

उमर गुल- 21 विकेट

डेथ ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी के मामले में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने अपनी तेज गति और विविधता के कारण टी-20 प्रारूप में जबरदस्त सफलता अर्जित की। टी-20 विश्व कप में उनके 35 में से 21 विकेट अंतिम 5 ओवरों में ही आए हैं। इस चरण में उनकी इकॉनमी 7.7 की रही है। वह टी-20 विश्व कप में कम से कम 12 डेथ ओवर विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है।

#1

सईद अजमल- 25 विकेट

दिलचस्प बात यह है कि इस सूची में शीर्ष पर एक स्पिनर सईद अजमल हैं। पाकिस्तान के इस पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने टी-20 क्रिकेट में अपने करियर के अंत तक बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिए। उन्होंने टूर्नामेंट में अंतिम 5 ओवर्स में 7.72 की बेहतरीन इकॉनमी से 25 विकेट अपने नाम किए हैं। पूर्व ऑफ स्पिनर ने टी-20 विश्व कप में कुल मिलाकर 36 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी सिर्फ 6.79 की रही है।