
टी-20 विश्व कप में ये हैं विराट कोहली की सर्वश्रेष्ठ पारियां
क्या है खबर?
अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में इस बार टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होगा।
रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
भारतीय टीम में विराट कोहली एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल दिखाना चाहेंगे। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं।
इस बीच विश्व कप में कोहली की सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर डालते हैं।
#1
82* बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2016
टी-20 विश्व कप 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली की पारी उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है।
मोहाली में हुए मैच में जीत के लिए मिले 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम का स्कोर 94/4 हो गया था।
कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना किया और महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाई।
वह 51 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
#2
82* बनाम पाकिस्तान, 2022
टी-20 विश्व कप 2022 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 160 रनों का पीछा करते हुए भारत ने एक समय 31 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद कोहली और हार्दिक पांड्या ने मिलकर 113 रन की साझेदारी की।
हार्दिक के विकेट के पतन के बाद कोहली ने भारत को यादगार जीत दिलाई थी। वह 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 82 रन बनाकर नाबाद लौटे।
#3
72* बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2014
कोहली टी-20 विश्व कप 2014 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
उन्होंने मीरपुर में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मैच की जीत में जोरदार पारी खेली थी।
उस मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172/4 का स्कोर बनाया था।
जवाब में भारत ने 77 के स्कोर तक 2 विकेट खो दिए थे। ऐसे में कोहली ने 44 गेंदों पर नाबाद 72 रन की पारी खेली और भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।
#4
55* बनाम पाकिस्तान, 2016
कोहली हमेशा ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी करते रहे हैं।
2016 में ईडन गार्डन स्टेडियम में हुए मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 119 रनों का पीछा करते हुए कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहम्मद आमिर की घातक गेंदबाजी के सामने भारत ने 23 रन तक 3 विकेट गंवा दिए थे।
मुश्किल घड़ी में कोहली ने 37 गेंदों में 55* रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी।
पोल