डेविड वार्नर टी-20 विश्व कप के बाद लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, खुद की पुष्टि
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
वार्नर ने होबार्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 में 11 रन से जीत दर्ज करने के बाद खुद इसकी पुष्टि की है।
बता दें कि वार्नर टेस्ट और वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अभी केवल टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं।
आइए उनके बयान और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बयान
वार्नर ने क्या दिया बयान?
मैच के बाद वार्नर ने कहा, "जीत हासिल करके खुशी हुई। मैं काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूं। मैं टी-20 विश्व कप खेलना चाहता हूं और वहीं खत्म करना चाहता हूं। अगले 6 महीने काफी अच्छे रहने वाले हैं।"
इससे पहले वार्नर ने कहा था कि अगर टीम को जरूरत पड़ती है तो वह 2025 में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वनडे संन्यास से वापसी कर सकते हैं। हालांकि, यह आने वाला समय ही बता पाएगा।
संन्यास
वार्नर का टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास
वार्नर ने वनडे विश्व कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसका खिताब भी कंगारू टीम ने ही अपने नाम किया था।
इसी तरह उन्होंने पिछले महीने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद अपने टेस्ट करियर को भी अलविदा कह दिया था।
विशेष पूर से, वार्नर ने होबार्ट टी-20 में 36 गेंदों में 70 रनों की सनसनीखेज पारी खेली और अपने 100वें मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार भी जीता।
प्रदर्शन
वार्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
वार्नर ने अपने शानदार वनडे करियर का अंत इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में किया।
उन्होंने 161 मैचों में 45.30 की शानदार औसत से 6,932 रन बनाए। इसके अलावा उनकी स्ट्राइक रेट भी 97.26 की रही।
इस प्रारूप में उनके 22 शतक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में रिकी पोंटिंग (30) के बाद दूसरे स्थान पर है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम 33 अर्द्धशतक भी हैं, जिसमें 179 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
टेस्ट
टेस्ट में कैसा रहा वार्नर का प्रदर्शन?
वार्नर ने अपना टेस्ट डेब्यू दिसंबर 2011 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रिस्बेन में किया था।
37 वर्षीय खिलाड़ी ने इस प्रारूप में 112 मैचों में 44.59 की औसत से 8,786 रन बनाए। इस अनुभवी खिलाड़ी ने इस प्रारूप में 26 शतक और 37 अर्द्धशतक लगाए। सूची में 3 दोहरे शतक और 1 तिहरा शतक भी शामिल है।
उन्होंने घरेलू मैदान पर 57.85 की औसत से 5,438 टेस्ट रन बनाए हैं। इसमें 20 शतक भी शामिल हैं।
टी-20
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,000 रन पूरे करने के करीब हैं वार्नर
वार्नर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 33.30 की औसत से 2,964 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा है।
आरोन फिंच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वार्नर से अधिक रन (3,120) वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई हैं।
इसके अलावा, वार्नर 100 T20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले केवल तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने हैं। उन्होंने घरेलू मैदान पर 40.26 की औसत से 1,047 रन बनाए हैं। इस मामले में उनकी स्ट्राइक रेट 150.43 की है।
रिकॉर्ड
वार्नर के नाम दर्ज हैं ये खास रिकॉर्ड
वार्नर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी-20) में अपने 100वें मैच में 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।
उन्होंने 2017 में भारत के खिलाफ अपने 100वें वनडे में 124 रन बनाए थे और पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में शानदार दोहरा शतक (200) जड़ा था।
न्यूजीलैंड के रॉस टेलर और भारत के विराट कोहली सभी प्रारूपों में 100 से अधिक मैच खेलने वाले अन्य खिलाड़ी हैं।