
केएल राहुल बनाम संजू सैमसन: टी-20 क्रिकेट में कैसा रहा है दोनों का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
इस साल जून में टी-20 विश्व कप खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही टीम की घोषणा कर सकता है।
इस बीच ऐसी खबरें हैं कि ऋषभ पंत का टीम में चुना जाना तय है। उनके अलावा केएल राहुल या फिर संजू सैमसन दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में चुने जाने के प्रबल दावेदार हैं।
आइए इन दोनों खिलाड़ियों के टी-20 क्रिकेट के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
राहुल
अब तक 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेल चुके हैं राहुल
राहुल ने भारत का प्रतिनिधित्व 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किया है, जिसमें 37.75 की औसत और 139.12 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,265 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 110* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं।
वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं।
विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें 5 शिकार किए हैं।
सैमसन
सैमसन को मिला है सिर्फ 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मौका
सैमसन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 25 मैच खेले हैं, जिसमें 18.70 की औसत और 133.09 की स्ट्राइक रेट के साथ 374 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने सिर्फ 1 अर्धशतक ही अपने नाम किया है। बतौर विकेटकीपर उन्होंने 11 मैचों में कुल 10 शिकार किए हैं, जिसमें 2 स्टंपिंग भी शामिल हैं।
सैमसन ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2015 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
आंकड़े
टी-20 क्रिकेट में दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े
राहुल अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 220 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 42.10 की औसत और 136.04 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 7,368 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 6 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं।
सैमसन अब तक 265 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 29.03 की औसत और 134.10 की स्ट्राइक रेट से 6,504 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 43 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
IPL
IPL 2024 में दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन
IPL 2024 में RR का नेतृत्व कर रहे सैमसन का अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस सीजन में अब तक 8 मैचों में 62.80 की औसत और 152.42 की स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।
राहुल ने अब तक 8 पारियों में 37.75 की औसत और 141.12 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए हैं।
LSG की कप्तानी कर रहे राहुल ने भी 3 ही अर्धशतक लगाए हैं।
पोल