टी-20 विश्व कप 2024 के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, वनिंदु हसरंगा करेंगे कप्तानी
आगामी 1 जून से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने अपनी टीम का ऐलान किया है। लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा को कप्तान और चरित असलंका को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। हसरंगा की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम ने एंजेलो मैथ्यूज और धनंजय डी सिल्वा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका है। आइए विश्व कप के लिए श्रीलंकाई टीम पर एक नजर डालते हैं।
इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो और बल्लेबाज कुसल परेरा को नहीं चुना गया है। अविष्का ने मार्च में बांग्लादेश दौरे पर साधारण सा प्रदर्शन किया था। उनके अलावा परेरा लंबी चोट के बाद चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर सके हैं। बिनुरा ने इस साल 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने सिर्फ 4 विकेट लिए थे। उन्होंने अपना पिछला मैच मार्च 2024 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
दुनिथ वेलालागे को मिली जगह
बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर दुनिथ वेलालागे को भी टीम में चुना गया है। दिलचस्प रूप से उन्होंने अब तक कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। वह श्रीलंकाई टीम से 21 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। 21 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी में अब तक 36 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 20.06 की औसत के साथ 32 विकेट लिए हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 6.85 की रही है।
टी-20 विश्व कप के लिए ऐसी है श्रीलंकाई टीम
ग्रुप-D में मौजूद श्रीलंकाई टीम अपने अभियान की शुरुआत 3 जून को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से करेगी। टी-20 विश्व कप के लिए श्रीलंकाई टीम: वनिंदु हसरंगा (कप्तान), चरित असलांका (उपकप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षाना, दुनिथ वेलालागे, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा और दिलशान मदुशंका। ट्रेवलिंग रिजर्व: असिथा फर्नांडो, विजयकांत व्यासकांत, भानुका राजपक्षे और जेनिथ लियानागे।
2014 में खिताब जीत चुकी है श्रीलंकाई टीम
श्रीलंकाई टीम ने 2014 में टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी थी। ऐसे में एक दशक के बाद श्रीलंकाई टीम अपने दूसरे खिताब की तलाश में होगी। एक बार ये खिताब अपने नाम कर चुकी श्रीलंकाई टीम 2 बार उपविजेता भी रही है। बता दें कि 2009 और 2012 के संस्करण में श्रीलंका को फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।