IPL: PBKS के लिए एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में पंजाब किंग्स (PBKS) का सफर समाप्त हो चुका है। इस टीम ने लीग स्टेज में सिर्फ 5 मैच ही जीते हैं।
यह लगातार 10वां ऐसा सीजन रहा, जिसमें PBKS की टीम लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई है।
PBKS के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बीच हर्षल पटेल ने 24 विकेट अपने नाम किए।
इस बीच PBKS के लिए एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं।
#4
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने 2019 से 2021 के बीच PBKS का प्रतिनिधित्व किया था। वह अपनी टीम के प्रमुख गेंदबाज रहे थे।
इस तेज गेंदबाज ने 2020 संस्करण में 14 मैचों में 23 की औसत और 8.57 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट लिए थे। उस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा था।
वह उस संस्करण में संयुक्त रूप से छठे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
#3
कगिसो रबाडा
IPL 2020 में कगिसो रबाडा का अच्छा प्रदर्शन रहा था। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने उस संस्करण में केवल 13 मैचों में 17.65 की उम्दा औसत के साथ 23 विकेट लिए थे।
उनकी इकॉनमी रेट 8.45 की रही थी। कुल मिलाकर वह उस संस्करण में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
यह तीसरा ऐसा मौका रहा था, जिसमें प्रोटियाज तेज गेंदबाज ने 20 से अधिक विकेट लिए थे।
#2
एंड्रयू टाय
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय ने 2018 में पर्पल कैप हासिल की थी।
टी-20 प्रारूप के इस विशेषज्ञ गेंदबाज ने IPL 2018 में 14 मैचों में 18.67 की बेहतरीन औसत और लगभग 8 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने 3 मैचों में 4-4 विकेट लिए थे।
बता दें कि टाय PBKS के लिए पर्पल कैप हासिल करने वाले एकमात्र गेंदबाज बने हुए हैं।
#1
हर्षल पटेल
IPL 2024 में हर्षल ने 14 मैचों में 19.87 की औसत और 9.73 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट लिए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा।
वह फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं और पर्पल कैप हासिल कर सकते हैं।
इस संस्करण में उनके बाद मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 13 मैचों में 20 विकेट चटकाए।