Page Loader
IPL 2023: LSG एलिमिनेटर में हारकर हुई बाहर, जानिए किन गलतियों का उठाना पड़ा खामियाजा
एलिमिनेटर में हारकर बाहर हुई LSG (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: LSG एलिमिनेटर में हारकर हुई बाहर, जानिए किन गलतियों का उठाना पड़ा खामियाजा

May 25, 2023
12:14 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 81 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके साथ ही LSG लगातार दूसरे सीजन में एलिमिनेटर से आगे नहीं बढ़ सकी। यह सीजन LSG के लिए मिला-जुला रहा और लीग स्टेज के बाद वह तीसरे स्थान पर रही थी। आइए IPL 2023 में LSG की उन गलतियों पर नजर डालते हैं, जिनका खामियाजा उन्हें बाहर होकर भरना पड़ा।

राहुल 

एक बार फिर धीमा खेले राहुल 

LSG के नियमित कप्तान केएल राहुल हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टूर्नामेंट के बीच में ही बाहर हो गए थे। वह इस सीजन में 9 मैचों में 274 रन ही बनाने में कामयाब रहे थे। भले ही उनके बल्ले से रन निकले थे, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट (113.22) एक बार फिर चर्चा का विषय बनी रही। इस सीजन में कम से कम 250 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में राहुल की स्ट्राइक रेट सबसे कम रही थी।

निराश 

भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश 

LSG की ओर से भारतीय बल्लेबाज कमाल नहीं कर सके और उनका बल्लेबाजी खेमा काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन जैसे विदेशी खिलाड़ियों पर ही निर्भर रहा। लगातार मिल रहे मौकों के बीच दीपक हूडा ने 12 मैचों में सिर्फ 84 रन बनाए। कप्तान क्रुणाल के बल्ले से कुल 188 रन निकले। राहुल के अलावा, केवल प्रेरक मांकड़ और आयुष बडोनी ही इस सीजन में अर्धशतक लगाने वाले अन्य भारतीय बल्लेबाज रहे थे।

तेज गेंदबाजी 

भारतीय तेज गेंदबाज भी हुए महंगे साबित 

आवेश खान और मोहसिन खान ने पिछले सीजन में LSG की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि, यह जोड़ी इस सीजन में वह कमाल नहीं दोहरा सकी और काफी महंगी साबित हुई। इनके अलावा यश ठाकुर ने 9 मैचों में 13 विकेट लेकर प्रभावित किया, लेकिन उनकी इकॉनमी रेट 9.07 की रही। LSG की विदेशी बल्लेबाजों पर ज्यादा निर्भरता के चलते नवीन-उल-हक और मार्क वुड में से केवल एक को मैदान में उतारा जा सकता था।

दूसरी पारी 

लक्ष्य का पीछा करते हुए नाकाम रही है LSG 

इस सीजन में LSG की 6 में से 5 हार लक्ष्य का पीछा करते हुए आई हैं। उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए केवल 3 मैचों को जीतने में सफलता हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स (7) को ही उनसे ज्यादा बार हार का सामना करना पड़ा है। एलिमिनेटर मुकाबले में भी LSG की टीम जीत के लिए मिले 183 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी थी।

अच्छा प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन 

स्टोइनिस ने इस सीजन में 5 विकेट लेने के अलावा 408 रन भी बनाए। इस सीजन में कम से कम 350 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पूरन का स्ट्राइक रेट (172.95) चौथा सर्वश्रेष्ठ है। मेयर्स ने 144.10 की स्ट्राइक रेट से 379 रन बनाए। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 7.74 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिए। विदेशी तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक और वुड प्रभावशाली थे, जिन्होंने 11-11 विकेट लिए। बडोनी ने 138.37 की स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाए।