Page Loader
CSK बनाम GT: मैच में डॉट गेंद की जगह क्यों दिख रही है पेड़ की इमोजी?
क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

CSK बनाम GT: मैच में डॉट गेंद की जगह क्यों दिख रही है पेड़ की इमोजी?

May 23, 2023
08:34 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के पहले क्वालीफायर में आज गुजरात टाइटंस (GT) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हो रहा है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में लव स्ट्रीम में डॉट गेंद की जगह पेड़ की इमोजी दिख रही है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिरी ऐसा क्यों हो रहा है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की हरित पहल के तहत ऐसा हो रहा है।

पहल

हर डॉट गेंद पर 500 पेड़ लगाए जाएंगे

रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI IPL 2023 प्लेऑफ में फेंकी गई प्रत्येक डॉट गेंद के लिए 500 पेड़ लगाएगा। इस सीजन प्लेऑफ में 4 टीमों ने जगह बनाई है। गुजरात टाइटंस (GT) 20 अंकों के साथ टॉप पर, दूसरे और तीसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), वहीं मुंबई इंडियंस (MI) चौथे स्थान पर है। क्वालीफायर-1 की विजेता फाइनल में पहुंचेगी, वहीं हारने वाली टीम एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से भिड़ेगी।

ट्विटर पोस्ट

देखिए पेड़ की इमोजी