IPL 2023, दूसरा क्वालीफायर: फाइनल के टिकट के लिए भिड़ेंगी MI और GT, जानिए जरुरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले खत्म हो गए। अब दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना गुजरात टाइंटस(GT) से होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार (26 मई) को खेला जाएगा। IPL 2023 में यह GT का घरेलू मैदान है और क्वालीफायर-2 के साथ इस मैदान को फाइनल मैच की मेजबानी भी मिली है। ऐसे में आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
इस टीम के साथ उतर सकती है MI
MI की बल्लेबाजी इस सीजन शानदार रही है। ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव सभी बेहतरीन फॉर्म में हैं। कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म अभी भी समस्या बनी हुई है। टीम की गेंदबाजी भी लय में लौट आई है। पीयूष चावला और आकाश मधवाल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। MI की संभावित प्लेइंग इलेन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ और आकाश मधवाल।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है GT
GT के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस सीजन वह 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं। एक बार फिर उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। कप्तान हार्दिक पांड्या का बल्ला खामोश रहा है। दूसरी तरफ मोहम्मद शमी और राशिद खान पर गेंदबाजी निर्भर होगी। GT की संभावित एकादश: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और यश दयाल।
दोनों टीमों के बीच MI का पलड़ा रहा है भारी
IPL में GT और MI के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं। 2 मुकाबलों में MI को जीत मिली है। 1 मैच GT ने अपने नाम किया है। इस सीजन 2 मुकाबले खेले गए हैं। 25 अप्रैल, 2023 को खेले गए मैच में GT ने MI को 55 रन से हराया था। दूसरा मुकाबला 12 मई, 2023 को खेला गया था। इसे MI ने 27 रन से जीता था। क्वालिफायर-2 में एक रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
सूर्यकुमार ने इस सीजन 15 मैच में 183.78 की स्ट्राइक रेट और 41.85 की औसत से 544 रन बनाए हैं। ग्रीन ने इस सीजन 15 मैच में 422 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 161.07 की रही है। राशिद ने इस सीजन 15 मैच में 223.21 की स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 25 विकेट भी झटके हैं। शुभमन ने IPL 2023 में 15 मैच में 55.54 की औसत से 722 रन बनाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ईशान किशन और रिद्धिमान साहा। बल्लेबाज: शुभमन गिल (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), रोहित शर्मा और नेहल वढेरा। ऑलराउंडर्स: कैमरून ग्रीन, हार्दिक पांड्या। गेंदबाज: राशिद खान, मोहम्मद शमी और पीयूष चावला। MI और GT के बीच होने वाला यह मैच 26 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।