IPL 2023: प्लेऑफ मुकाबलों में कैसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दिग्गज कप्तानों में शुमार मुंबई इंडियंस (MI) के रोहित शर्मा अपनी टीम को IPL में 5 बार चैंपियन बना चुके हैं।
IPL 2023 में एक बार फिर उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रही है। जहां एलिमिनेटर मुकाबले में उनका सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से बुधवार को होगा।
ऐसे में आइए रोहित के प्लेऑफ के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
IPL 2023 में कैसा रहा है रोहित का प्रदर्शन?
इस सीजन रोहित ने 14 मैच खेले हैं और 22.36 की औसत और 134.33 की स्ट्राइक रेट से 313 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 233 गेंदों का सामना किया है और 2 अर्धशतक लगाए हैं।
इस सीजन रोहित का फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है।
पिछले मैच में रोहित ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अर्धशतक तो लगाया था, लेकिन उनके कई कैच भी छूटे थे। ऐसे में प्लेऑफ मुकाबलों में टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
प्लेऑफ
प्लेऑफ मुकाबलों में कैसा रहा है रोहित का प्रदर्शन?
रोहित ने कप्तान के रूप में प्लेऑफ में 13 मैच खेले हैं और MI को 10 मुकाबलों में जीत मिली है।
बल्लेबाज के तौर पर उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 19 मैच में 16.50 की औसत और 108.79 की स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जमाए हैं और 2 बार खाता खोले बिना आउट हुए हैं। उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के लगाए हैं। वह 1 बार नॉटआउट भी रहे हैं।
प्लेऑफ
10वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है MI
लीग के इतिहास में MI टीम ने प्लेऑफ में कुल 10वीं बार जगह बनाई है।
इस सीजन में टीम ने अब तक कुल 14 लीग मैच खेले हैं। इनमें से टीम ने 8 में जीत दर्ज की और 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा।
MI टीम -0.044 के नेट रन रेट (NRR) और 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही।
अपने अंतिम लीग मैच में MI ने SRH को 8 विकेट से हराया था।
ट्रॉफी
MI को ट्रॉफी जीतने के लिए लगातार 3 मैच जीतने होंगे
MI को छठी बार IPL ट्रॉफी हासिल करने के लिए लगातार 3 मैच जीतने होंगे। पहले उन्हें दूसरे क्वालिफायर का टिकट हासिल करने के लिए LSG को हराना होगा। इसके बाद MI को दूसरा क्वालिफायर भी जीतना होगा।
इसके बाद टीम फाइनल मुकाबले की चुनौती से पार पाना होगा।
पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना होगा, हारने वाली टीम दूसरा क्वालिफायर खेलेगी।