IPL 2023: LSG बनाम MI मुकाबले में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जंग
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने सामने होंगी। LSG ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करके इस सीजन में भी अपनी क्षमता साबित की है। दूसरी ओर MI IPL प्लेऑफ के अपने अनुभव का उपयोग करते हुए कमाल करना चाहेगी। इस मैच में कुछ खिलाड़ियों के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। आइए उनके बारे में जानते हैं।
क्विंटन डिकॉक बनाम जेसन बेहरेनडॉर्फ
क्विंटन डिकॉक इस मैच में LSG की योजनाओं के मुताबिक अहम भूमिका निभा सकते हैं। वह टीम को एक ठोस शुरुआत देना चाहेंगे, लेकिन वहीं दूसरी ओर जेसन बेहरेनडॉर्फ उनका रास्ता रोकने का पूरा प्रयास करेंगे। डिकॉक ने IPL पावरप्ले में 39.55 की औसत से 1,701 रन बनाए हैं। वह IPL में 2 शतक भी जमा चुके हैं। अनुभवी गेंदबाज बेहरेनडॉर्फ ने इस सीजन में पारवप्ले के दौरान 8 विकेट अपनी झोली में डाले हैं।
निकोलस पूरन बनाम पीयूष चावला
मैदान की परिस्थितियों को देखते हुए इस मैच में MI के लिए पीयूष चावला बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। उनकी पहली चुनौती निकोलस पूरन को सस्ते में आउट करना होगी। पूरन विपक्षी स्पिनरों पर आक्रमण करना पसंद करते हैं। इस सीजन में उन्होंने मीडिल ओवरों में 166.16 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए हैं। चावला ने अपने अनुभव का पूरा उपयोग करते हुए 18 विकेट लिए हैं। MI के लिए इस सीजन में चावला सबसे सफल गेंदबाज हैं।
सूर्यकुमार यादव बनाम रवि बिश्नोई
सूर्यकुमार यादव ने लीग में धीमी शुरुआत की थी, लेकिन टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ ही वह फॉर्म में लौट आए हैं। वह इस अहम मुकाबले में टीम के लिए निर्णायक भूमिक निभा सकते हैं। हालांकि, उनकी सबसे बड़ी परीक्षा LSG के रवि बिश्नोई के खिलाफ होगी। सूर्यकुमार के 6 मैचों में तीन बार कलाई के स्पिनर का शिकार बने हैं। बिश्नोई ने इस सीजन में मीडिल ओवरों (7-16) में 15 विकेट लेकर अपना लोहा मनवाया है।
ईशान किशन बनाम अमित मिश्रा
चेपक की पिच स्पिन के अनुकूल होने के चलते LSG अपने सबसे अनुभवी अनुभवी स्पिन अमित मिश्रा पर भरोसा जता सकती है। ईशान किशन के खिलाफ मिश्रा का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। कप्तान क्रुणाल पांड्या इस स्पिनर को रणनीतिक रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं। मिश्रा IPL में तीन बार ईशान को आउट कर चुके हैं। इस सीजन की 11 पारियों में से 8 बार ईशान स्पिनरों के खिलाफ आउट हो चुके हैं।
पिच रिपोर्ट और मैच का प्रसारण
यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम 24 मई को खेला जाएगा। इस मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर किया जाएगा। यहां की पिच परंपरागत रूप से धीमी है जिससे यहां स्पिनरों को अतिरिक्त मदद मिलेगी। इस सीजन में यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 7 में से 4 मैच जीतने में सफलता हासिल की है।