
IPL 2023 में फाफ डु प्लेसिस के बल्ले से हुई रनों की बौछार, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का प्रदर्शन औसत ही रहा। खिताबी दावेदार के रूप में देखी जा रही टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई।
टीम का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो, लेकिन कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपने प्रदर्शन से जमकर वाहवाही बटोरी है। डु प्लेसिस ने एक के बाद अहम पारियां खेलते हुए टीम के लिए अहम योगदान दिया।
आइए उनके प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
IPL 2023 में अब भी सबसे ज्यादा रन डु प्लेसिस के नाम
RCB के IPL 2023 से बाहर होने के बावजूद डु प्लेसिस अब भी रनों के शिखर पर खड़े हैं।
'ऑरेंज कैप' होल्डर डु प्लेसिस और दूसरे नंबर के बल्लेबाज (शुभमन गिल, 680 रन) के बीच 50 रनों का फासला है।
उन्होंने इस सीजन के 14 लीग मैचों में 56.15 की औसत और 153.68 के स्ट्राइक रेट से 730 रन बनाए। लीग में 84 के उच्च स्कोर के साथ उनके बल्ले से रिकॉर्ड 8 अर्धशतक निकले।
रिपोर्ट
4,000 IPL रनों का आंकड़ा किया पार
डु प्लेसिस ने इस सीजन के दौरान IPL में अपने 4,000 रन भी पूरे किए। वह ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे विदेशी खिलाड़ी बने।
RCB कप्तान से पहले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ये आंकड़ा पार छूने में कामयाब हो चुके हैं।
लीग में ओवरऑल इस आंकड़े तक पहुंचने वाले डु प्लेसिस 15वें बल्लेबाज बने। दाएं हाथ के बल्लेबाज डु प्लेसिस ने 128वें मैच के दौरान इस उपलब्धि को हासिल किया।
रिपोर्ट
RCB के लिए पूरे किए 1,000 रन
इस सीजन के दौरान ही डु प्लेसिस ने RCB की ओर से अपने 1,000 रन भी पूरे किए।
वह इस टीम की ओर से इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 7वें बल्लेबाज बने। वह RCB के लिए अब तक 42.78 की औसत से 1,198 रन बना चुके हैं।
RCB के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में डु प्लेसिस से आगे विराट कोहली (7,263), डिविलियर्स (4,491), ग्लेन मैक्सवेल (1,144), गेल (3,163) और जैक्स कैलिस (1,132) हैं।
रिपोर्ट
विराट कोहली के साथ निभाई रिकॉर्ड साझेदारी
डु प्लेसिस और कोहली ने साझेदारी का नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 939 रन जोड़ डाले।
IPL के इतिहास में यह एक सीजन में संयुक्त रूप से सबसे अधिक रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड है। इससे पहले कोहली और डिविलियर्स ने 2016 के IPL सीजन में 939 रन जोड़े थे।
कोहली-डु प्लेसिस ने इस सीजन में 8 बार 50 प्लस की साझेदारी निभाई। यह किसी भी जोड़ी द्वारा निभाई गई सबसे अधिक 50 प्लस की साझेदारी का रिकॉर्ड है।
रिपोर्ट
डु प्लेसिस का IPL करियर
38 साल के डु प्लेसिस ने IPL में 2012 से लेकर 2023 तक कुल 130 मैच खेले हैं।
123 पारियों में उन्होंने 36.90 की औसत और 134.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,133 रन बनाए हैं। लीग में उनके नाम 374 चौके और 145 छक्के दर्ज हैं।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डु प्लेसिस का इस लीग में उच्चतम स्कोर 96 रन का है और वह अब तक कुल 33 अर्धशतक जमा चुके हैं।
रिपोर्ट
RCB का IPL 2023 में सफर
RCB उन टीमों में से है जो कागजों में तो मजबूत नजर आती है, लेकिन धरातल पर उसका प्रदर्शन कुछ खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द ही घूमता दिखाई देता है।
RCB इस सीजन में 14 में से सिर्फ 7 मैच ही जीतने में कामयाब हो पाई, जबकि 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।
कुल 14 अंकों और +0.135 के नेट रन रेट (NRR) के साथ टीम अंक तालिका में 6वें नंबर पर रही।