IPL 2023: GT ने LSG को दिया 228 रन का लक्ष्य, गिल-साहा की शानदार पारी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 227/2 का स्कोर बनाया है।
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में रिद्धिमान साहा (81) और शुभमन गिल (94*) के बल्ले से शानदार अर्धशतक निकले हैं।
दूसरी तरफ LSG के गेंदबाज आज बेहद महंगे साबित हुए हैं।
आइए GT की पारी पर नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
GT ने पॉवरप्ले में बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर
साहा और गिल ने पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया और तेजी से रन बटोरे। खासकर साहा ने विपक्षी तेज गेंदबाजों की जमकर खबर ली और छठे ओवर के दौरान ही अपना अर्धशतक पूरा किया।
साहा की बदौलत GT ने अपना पॉवरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर (78) बनाया है।
इससे पहले शुरुआती 6 ओवरों के बाद उनका सबसे बड़ा स्कोर 65/1 था, जो इसी सीजन में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ बनाया था।
साझेदारी
गिल और साहा ने की 142 रन की साझेदारी
पॉवरप्ले में जोरदार बल्लेबाजी के बाद भी इन खिलाड़ियों ने निरंतर रन बनाने जारी रखे।
इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी कर दी। GT को साहा के रूप में पहला झटका लगा, जो 43 गेंदों में 81 रन बनाकर आउट हुए।
यह इस सीजन की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन गई है।
बता दें कि फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने IPL 2023 में MI के खिलाफ 148 रन की साझेदारी की थी।
गिल
गिल ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा
गिल ने इस सीजन में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने अब तक 11 मैचों में 135 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 450 से अधिक रन बना लिए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं।
वह अपनी टीम से IPL 2023 में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाए वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।
इससे पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ भी अर्धशतक लगाए थे।
गेंदबाजी
महंगे साबित हुए LSG के गेंदबाज
LSG के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने अपने 4 ओवरों में 38 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके।
मोहसिन खान ने अपने 3 ओवरों में 42 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की।
लेग ब्रेक गेंदबाज रवि बिश्नोई ने आज 2 ओवर किए, जिसमें उन्होंने बिना विकेट लिए 21 रन दिए।
मार्कस स्टोइनिस ने 1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें बिना विकेट लिए 20 रन लुटाए।
यश ठाकुर ने 12.00 की इकॉनमी रेट से 48 रन दिए।