Page Loader
IPL 2023: लीग मुकाबलों में इन गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन, जानिए दिलचस्प आंकड़े 
राशिद खान ने इस सीजन हैट्रिक ली (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: लीग मुकाबलों में इन गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन, जानिए दिलचस्प आंकड़े 

May 23, 2023
12:04 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं। टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का बोलबाला ज्यादा होता है, लेकिन इस सीजन कई गेंदबाजों ने कमाल किया है। युवा गेंदबाज और अनुभवी दोनों ने अपने प्रदर्शन से कई मुकाबलों में अपनी टीम को जीत दिलाई है। पर्पल कैप के लिए कई गेंदबाजों के बीच भिड़ंत रही है। ऐसे में आइए लीग मैचों के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं।

आंकड़े

पॉवरप्ले में मोहम्मद शमी ने झटके 15 विकेट 

मोहम्मद शमी इस सीजन कमाल के फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने 14 लीग मैचों में 7.70 की शानदार इकॉनमी रेट से 24 विकेट झटके हैं। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप पहले स्थान पर राशिद खान के साथ बने हुए हैं। इस बीच शमी ने IPL 2023 में पॉवरप्ले के दौरान 15 विकेट लिए हैं, जो किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक है। उन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें (172) भी फेंकी हैं।

हैट्रिक

राशिद खान ने पहली बार IPL में ली हैट्रिक 

शमी की तरह राशिद ने भी इस सीजन में 7.82 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट लिए हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपनी पहली IPL हैट्रिक भी हासिल की थी। उन्होंने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को आउट किया था। राशिद ने इस सीजन में बीच के ओवरों (7-16) में 16 विकेट लिए हैं, जो इस लीग में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट हैं। प्लेऑफ में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

रिकॉर्ड

युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा IPL विकेट लेने वाले गेंदबाज बने 

युजवेंद्र चहल ने इस सीजन की शुरुआत वहीं से की, जहां पिछली बार उन्होंने छोड़ा था। उन्होंने 14 लीग मैचों में 20.57 की औसत से 21 विकेट लिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 8.17 की रही। इस सीजन चहल ने ड्वेन ब्रावो के विकेटों की संख्या को पीछे छोड़ते हुए IPL (187) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। डेथ ओवरों (17-20) में चहल ने 9 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.75 का रहा है।

प्लेऑफ

पीयूष चावला ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया 

मुंबई इंडियंस (MI) के दिग्गज लेग स्पिनर पीयूष चावला ने इस सीजन 20 विकेट चटकाए हैं और 7.81 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। उन्होंने MI के नाजुक गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया है और उन्हें प्लेऑफ तक पहुंचाया है। चावला ने बीच के ओवरों (7-16) में 18 विकेट झटके हैं, जो इस सीजन में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा है। प्लेऑफ के मुकाबलों में भी इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

विकेट

तुषार देषपांडे ने किया शानदार प्रदर्शन 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने 20 विकेट के साथ IPL 2023 का लीग चरण समाप्त किया है। वह बीच के ओवरों में और डेथ ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी के पसंदीदा विकल्प रहे हैं। तुषार ने इस सीजन में कई महत्वपूर्ण विकेट झटके हैं और प्लेऑफ में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उन्होंने इस सीजन डेथ ओवरों (17-20) में 8 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 11.39 की रही है।

गेंदबाज

इन गेंदबाजों ने भी किया कमाल 

मथीशा पथिराना ने CSK के लिए डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने 15 विकेट झटके हैं। 14 विकेट डेथ ओवर (17-20) में आए हैं। इस सीजन उन्होंने 7.85 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। वरुण चक्रवर्ती ने इस सीजन में 20 विकेट लिए हैं। 15 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। रवि बिश्नोई ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए 16 विकेट लिए हैं। उन्होंने 7.76 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।