IPL 2023: अगर बारिश के कारण नहीं हुए प्लेऑफ मैच तो कैसे निकलेगा नतीजा?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लीग चरण का समापन हो चुका है और आज (23 मई) से प्लेऑफ की शुरुआत होने जा रही है। पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होना है। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। लीग स्टेज में बारिश के कारण मैच नहीं होने पर दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलता था, लेकिन प्लेऑफ में ऐसा नहीं है।
बारिश होने पर कौन-सी टीम होगी विजेता?
अगर प्लेऑफ के मैच में बारिश आती है तो कोशिश की जाएगी कि कम से कम 5-5 ओवर का खेल हो। अगर इससे भी परिणाम नहीं निकलता है तो सुपर ओवर खेला जाएगा। सुपर ओवर से भी नतीजा नहीं निकलता है तो बेहतर रन रेट और लीग स्टेज में अधिक अंक वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। मंगलवार को रात में चेन्नई का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना न के बराबर है।