
भुवनेश्वर बनाम शमी: पावरप्ले और डेथ ओवर्स में कैसा रहा है दोनों का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तेज गेंदबाजी फिलहाल सिरदर्द बनी हुई है। खास तौर से डेथ ओवर्स में गेंदबाजी भारत के लिए लगातार समस्या का कारण बन रही है।
टी-20 विश्व कप के लिए भुवनेश्वर कुमार का चयन होने और मोहम्मद शमी को स्टैंडबाई में रखने को लेकर काफी चर्चा हुई है।
आइए जानते हैं टी-20 क्रिकेट में पावरप्ले और डेथ ओवर्स में कैसा रहा है शमी और भुवनेश्वर का प्रदर्शन।
करियर
ऐसा रहा है दोनों का टी-20 करियर
शमी ने केवल 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें 9.54 की इकॉनमी से 18 विकेट लिए हैं। कुल मिलाकर उन्होंने 133 टी-20 मुकाबलों में 8.28 की इकॉनमी से 156 विकेट लिए हैं।
भुवनेश्वर ने 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6.95 की इकॉनमी के साथ 84 विकेट लिए हैं। उन्होंने कुल मिलाकर 240 टी-20 मैचों में 7.15 की इकॉनमी के साथ 250 विकेट लिए हैं। भुवी ने तीन बार मैच में पांच विकेट भी लिए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले में महंगे रहे हैं शमी
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले में भुवनेश्वर का प्रदर्शन गजब का रहा है। उन्होंने 75 पारियों में 21.46 की औसत के साथ 43 विकेट हासिल किए हैं। कुल 972 गेंदें फेंक चुके भुवी ने केवल 5.69 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।
शमी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 16 पारियों में 49 की औसत से पांच विकेट लिए हैं। शमी की इकॉनमी इस दौरान 8.44 की रही है।
पूरा टी-20 करियर
टी-20 करियर में पावरप्ले में भुवनेश्वर रहे हैं शानदार
पूरे टी-20 करियर की बात करें तो वह पावरप्ले में 218 पारियों में 5.85 की इकॉनमी के साथ 97 विकेट ले चुके हैं। भुवी ने इसमें 1,567 डॉट गेंदें फेंकी हैं।
शमी ने अपने टी-20 करियर में 102 पारियों में 46.73 की औसत के साथ 34 विकेट लिए हैं। पावरप्ले में शमी की इकॉनमी 7.63 की रही है और उन्होंने 1,248 गेंदों में 211 चौके तथा 40 छक्के खाए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेथ ओवर्स में भुवनेश्वर से भी महंगे रहे हैं शमी
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भुवनेश्वर ने 55 पारियों में डेथ वर्ष (16-20 ओवर्स) में गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 21.38 की औसत के साथ 31 विकेट हासिल किए हैं। भुवनेश्वर की इकॉनमी इस दौरान 9.49 की रही है।
वहीं शमी ने 15 पारियों में 16.27 की औसत के साथ 11 विकेट लिए हैं। डेथ ओवर्स में उनकी इकॉनमी 10.22 की रही है। 105 गेंदों में उन्होंने 179 रन खर्च किए हैं।
डेथ ओवर
टी-20 करियर में डेथ ओवर्स में दोनों गेंदबाज रहे हैं महंगे
पूरे टी-20 करियर की बात करें तो भुवनेश्वर ने 173 पारियों में डेथ ओवर्स में गेंदबाजी की और 20.33 की औसत से 108 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.29 की रही।
शमी ने डेथ ओवर्स में 77 पारियों में 17.18 की औसत से 61 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 10.71 की रही है। शमी ने 587 गेंदों में 1,048 रन खर्च किए हैं।
ऐसे में डेथ ओवर्स में दोनों ही गेंदबाज महंगे साबित होते हैं।