Page Loader
मोहम्मद शमी ने कप्तान विराट कोहली को दिया अपनी सफलता का श्रेय

मोहम्मद शमी ने कप्तान विराट कोहली को दिया अपनी सफलता का श्रेय

लेखन Neeraj Pandey
Apr 18, 2020
06:00 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी स्टार मोहम्मद शमी ने महत्वपूर्ण लम्हों पर सपोर्ट देने के लिए कप्तान विराट कोहली की खूब तारीफ की है। शमी को लगता है कि चोट से वापसी के समय भारतीय कप्तान को उन पर भरोसा था। 29 वर्षीय गेंदबाज 2014 के दौरे के बाद से गहरी घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर थे। शमी ने कहा कि कोहली अपने खिलाड़ियों को परफॉर्म करने के लिए पर्याप्त छूट देते हैं।

बयान

कोहली को पता है हमारी कमजोरी और मजबूती- शमी

शमी ने कहा, "उन्होंने हमेशा हमें आत्मविश्वास के साथ चीजें करने की छूट दी है। इंटरनेशनल लेवल पर ऐसे कप्तान का होना काफी महत्वपूर्ण है जो आपकी कमजोरी और मजबूती को जानने के साथ आपको सपोर्ट भी करे।"

वापसी के बाद प्रदर्शन

वापसी के बाद शानदार रहा है शमी का प्रदर्शन

वापसी करने के बाद से शमी भारतीय तेज गेंदबाजी का अटूट हिस्सा हैं और खास तौर से टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। 2016 से शमी ने 37 टेस्ट में 24.25 की औसत के साथ 133 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय विराट कोहली को दिया है। शमी ने कहा, "विराट को हमारी क्षमता पर भरोसा है और उन्हें रिजल्ट मिलते हैं। आपको केवल यही चाहिए कि कप्तान आप पर भरोसा करे।"

कमजोरी

दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों में भी होती है कुछ कमी- शमी

शमी के मुताबिक दुनिया के महानतम बल्लेबाजों की भी कुछ कमजोरी होती है। उन्होंने कहा, "इस बात में कोई शक नहीं हैं कि वह दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं, लेकिन बेस्ट के अंदर भी कुछ कमी होती है।" शमी ने आगे कहा कि उन्होंने कुछ मौकों पर IPL में कोहली का विकेट लिया है और उनके हिसाब से आपको उनके कमजोर एरिया में काम करना होगा।

न्यूजीलैंड दौरा

कोहली के लिए काफी खराब रहा था न्यूजीलैंड दौरा

भले ही भारत ने न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज़ में मेज़बान टीम को 5-0 के क्लीन स्वीप किया था, लेकिन आगे का दौरा भारत के लिए काफी निराशाजनक रहा था। कोहली का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और वह 11 पारियों में केवल 218 रन ही बना सके थे। दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में कोहली 9.50 की औसत के साथ रन बना सके थे। उनके स्कोर 3, 14, 2 और 19 के थे।