विराट कोहली मुझसे ज्यादा कुशल खिलाड़ी हैं- सौरव गांगुली
भारत के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली अब फॉर्म में लौट चुके हैं। उन्होंने एशिया कप 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हाल ही में कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए थे। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोहली की तारीफ की है। गांगुली ने कहा है कि कोहली उनकी तुलना में ज्यादा स्किलफुल खिलाड़ी हैं। जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
मुझसे ज्यादा कुशल हैं कोहली- गांगुली
न्यूज 18 के मुताबिक सौरव गांगुली ने एक यूट्यूब चैनल को कहा, "मुझे लगता है कि वह मुझसे ज्यादा कुशल हैं। हम अलग-अलग पीढ़ियों में खेले और हमने काफी क्रिकेट खेला। मैं अपनी पीढ़ी में खेला और वह अभी खेल रहे हैं और शायद मुझसे ज्यादा खेल लेंगे। फिलहाल इस समय मैंने कोहली से ज्यादा खेला हुआ है लेकिन वह मुझसे आगे निकल जाएंगे। वह जबरदस्त खिलाड़ी है।"
पहले भी कोहली का समर्थन कर चुके हैं गांगुली
यह पहली बार नहीं है जब BCCI अध्यक्ष ने कोहली का समर्थन किया हो। एशिया कप की शुरुआत से पहले भी गांगुली ने उम्मीद जताई थी कि वह टूर्नामेंट के दौरान फॉर्म ढूंढ लेंगे। गांगुली ने इंडिया टुडे से कहा था, "वह एक बड़े खिलाड़ी हैं और उन्होंने काफी रन बनाए हैं। मुझे उम्मीद है कि वह वापसी करेंगे। वह सिर्फ शतक नहीं बना पा रहे हैं और मुझे विश्वास है कि वह एशिया कप में अपनी फॉर्म ढूंढ लेंगे।"
कोहली ने हासिल की फॉर्म
कोहली ने एशिया कप 2022 में पांच मैचों में 92.00 की जबरदस्त औसत और 147.59 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं। वह फिलहाल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। कोहली ने हांगकांग और पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाए थे जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक था।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले छठे भारतीय बने कोहली
कोहली अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले छठे भारतीय बन गए हैं। बता दें उनसे पहले सुरेश रैना (1), रोहित शर्मा (4), केएल राहुल (2), दीपक हूडा (1) और सूर्यकुमार यादव (1) ये कारनामा कर चुके हैं। कोहली का 122* का स्कोर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भारतीय का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बन गया है। उन्होंने रोहित के 118 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जो उन्होंने 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।