टी-20 अंतरराष्ट्रीय के आंकड़ों के आधार पर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की तुलना
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में चहल संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। कुलदीप यादव ने भी इस साल अच्छी गेंदबाजी की है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में चुने गए थे। हालांकि, चोट के कारण वह सीरीज से बाहर हो गए थे। आइए जानते हैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसे हैं दोनों के आंकड़े।
सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय हैं चहल
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चहल सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ अपना 67वां विकेट लेने के साथ ही चहल ने यह उपलब्धि हासिल की थी। जसप्रीत बुमराह 66 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज थे, लेकिन चहल ने उनको पीछे छोड़ा था। चहल ने अब तक खेले 59 टी-20 मुकाबलों में 24.85 की औसत के साथ 74 विकेट चटकाए हैं।
सबसे बेहतरीन औसत वाले भारतीय गेंदबाज हैं कुलदीप
कुलदीप यादव बाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी करने वाले विश्व के बेहद कम गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मिले बेहद कम मौकों का जमकर फायदा उठाया है। 14.75 की गेंदबाजी औसत के साथ कुलदीप सबसे बेहतरीन औसत रखने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक खेले 24 मुकाबलों में 41 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने एक बार पारी में पांच और एक बार पारी में चार विकेट लेने का कारनामा किया है।
दोनों गेंदबाजों के अन्य महत्वपूर्व आंकड़े
चहल एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पांच से अधिक विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय स्पिनर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में छह विकेट चटकाए थे। चहल अब तक जीते हुए मुकाबलों में 59 विकेट ले चुके हैं और वह जीते हुए मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। जीते हुए मुकाबलों में कुलदीप (11.27) के पास सबसे बेहतरीन गेंदबाजी औसत है। घर से बाहर उन्होंने 12.47 की औसत से 23 विकेट लिए हैं।
क्या विश्व कप में साथ खेलेंगे कुलदीप और चहल?
2021 में खेले गए टी-20 विश्व कप में चहल को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। हालांकि, उन्होंने IPL 2022 में पर्पल कैप हासिल करते हुए अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। कुलदीप ने भी इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। कुलदीप और चहल ने जब भी साथ खेला है तो भारतीय टीम को इसका लाभ मिला है। इन दोनों ने साथ खेलते हुए केवल 10 मैचों में ही 41 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाए हैं।