ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारतीय प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं बुमराह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव के आसार दिख रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग इलेवन में वापसी लगभग तय मानी जा रही है। चोट से वापसी करने वाले बुमराह को पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। ऐसा बताया गया था कि टीम मैनेजमेंट उनको लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहती है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
14 जुलाई के बाद से बुमराह ने नहीं खेला है कोई मैच
14 जुलाई के बाद से बुमराह ने कोई मैच नहीं खेला है। इंग्लैंड दौरे पर खेलने के बाद बुमराह को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया था। इसके बाद उम्मीद थी कि वह एशिया कप 2022 में खेलेंगे। हालांकि, एशिया कप की टीम में उनका नाम नहीं था। बाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बताया था कि बुमराह चोटिल हैं और एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे।
वापसी के बावजूद प्लेइंग इलेवन से बाहर होने उठ रहे थे सवाल
नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में लंबा समय बिताने के बाद बुमराह की भारतीय टीम में वापसी हुई है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के साथ ही टी-20 विश्व कप की टीम में भी चुना गया है। बुमराह के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के बाद उनकी फिटनेस को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। हालांकि, अब साफ किया गया है कि उनकी फिटनेस को लेकर कोई दिक्कत नहीं है।
फिलहाल भारत के बेस्ट डेथ ओवर्स गेंदबाज हैं बुमराह
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बुमराह फिलहाल भारत के बेस्ट डेथ ओवर्स गेंदबाज हैं। उन्होंने 48 पारियों में 14.85 की अदभुत औसत के साथ 34 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनकी इकॉनमी केवल 7.23 की रही है। भुवनेश्वर कुमार की इकॉनमी इस दौरान 9.49 की रही है तो वहीं हर्षल पटेल ने 11.50 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। इन्हीं तीन गेंदबाजों के दम पर भारत मुख्य रूप से विश्व कप खेलने वाली है।
इस तरह पहले टी-20 में जीता था ऑस्ट्रेलिया
भारत ने पहले खेलते हुए पॉवरप्ले में 46 रन बनाए थे। विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकेट सस्ते में खो दिए थे। हालांकि, हार्दिक (71*) और राहुल (55) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया से कैमरून ग्रीन (61) ने अच्छी पारी। आखिरी ओवरों में वेड ने 21 गेंदों में 45* रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जिताया। भारत से अक्षर पटेल ने सर्वाधिक तीन विकेट (3/17) लिए थे।