Page Loader
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन करेंगे कप्तानी- रिपोर्ट
वनडे सीरीज में धवन कर सकते हैं कप्तानी (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन करेंगे कप्तानी- रिपोर्ट

Sep 12, 2022
10:31 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम को सितंबर-अक्टूबर में वनडे और टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है। इस बीच खबर यह है कि वनडे सीरीज में शिखर धवन भारत की कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने बताया कि टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारत की टी-20 टीम के खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से आराम दिया जाएगा। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

जानकारी

टी-20 टीम के खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से मिलेगा आराम

समाचार एजेंसी ANI ने BCCI अधिकारी के हवाले से बताया कि प्रोटियाज टीम के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या समेत प्रमुख खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप से पहले आराम दिया जाएगा। ऐसे में प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में एक बार फिर से भारत की कमान धवन के कंधो पर रहेगी। बता दें इससे पहले भी धवन कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं।

कप्तानी

इस साल जुलाई में भी धवन ने की थी कप्तानी

धवन इससे पहले जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर हुई वनडे सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए दिखे थे। उनकी कप्तानी में भारत ने तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। वहीं धवन पिछले साल श्रीलंका दौरे में वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं। उनकी नेतृत्व में भारत ने श्रीलंका दौरे पर 2-1 से वनडे सीरीज जीती थी।

कोच

लक्ष्मण होंगे मुख्य कोच

BCCI अधिकारी ने बताया है कि वनडे सीरीज में राहुल द्रविड़ भी टीम के साथ नहीं होंगे और ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण कोच के रूप में टीम के साथ रहेंगे। बता दें इससे पहले लक्ष्मण जिम्बाब्वे और आयरलैंड दौरे में भी टीम के मुख्य कोच के रूप में काम कर चुके हैं। लक्ष्मण की देखरेख में और केएल राहुल की कप्तानी में जिम्बाब्वे में भारत ने वनडे सीरीज को 3-0 से जीता था। उस सीरीज में धवन उपकप्तान थे।

शेड्यूल

टी-20 विश्व कप तक भारत का शेड्यूल

एशिया कप के समापन के बाद अब भारतीय टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी। यह सीरीज 20 से 25 सितंबर तक खेली जाएगी। इसके ठीक बाद दक्षिण अफ्रीका तीन वनडे और तीन टी-20 के लिए भारत का दौरा करेगी। यह लिमिटेड ओवर्स सीरीज 28 सितंबर से टी-20 सीरीज शुरू होगी जबकि 06 अक्टूबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 16 अक्टूबर से टी-20 विश्व कप शुरू होना है।