टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित, बुमराह की हुई वापसी
क्या है खबर?
अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। बता दें ये दोनों गेंदबाज हाल ही में सम्पन्न हुए एशिया कप 2022 में चोट के कारण हिस्सा नहीं ले सके थे।
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को नहीं चुना गया है।
आइए भारतीय टीम पर नजर डालते हैं।
टीम
जडेजा हुए बाहर, रिजर्व खिलाड़ियों में शमी को मिला मौका
भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के रूप में दो विकेटकीपर खिलाड़ियों को मौका मिला है। वहीं संजू सैमसन को टीम में नहीं चुना गया है।
मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर को स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। बता दें शमी ने अपना पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2021 में विश्व कप में खेला था।
एशिया कप के दौरान चोटिल होने वाले रविंद्र जडेजा को टीम में नहीं रखा गया है।
जानकारी
विश्व कप के लिए भारतीय टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह। स्टैंडबाई खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
आराम
हार्दिक और भुवनेश्वर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से आराम
विश्व कप के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी घरेलू सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा हुई है।
हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है।
वहीं अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से आराम दिया गया है।
दूसरी तरफ शमी को इन दोनों सीरीज के लिए मुख्य टीमों में चुना गया है।
टीम
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
शेड्यूल
टी-20 विश्व कप तक भारत का शेड्यूल
एशिया कप के समापन के बाद अब भारतीय टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी। यह सीरीज 20 से 25 सितंबर तक खेली जाएगी।
इसके ठीक बाद दक्षिण अफ्रीका तीन वनडे और तीन टी-20 के लिए भारत का दौरा करेगी। यह टी-20 सीरीज 28 सितंबर से टी-20 सीरीज शुरू होगी जबकि 06 अक्टूबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी।
इसके बाद 16 अक्टूबर से टी-20 विश्व कप शुरू होना है।