भारत के लिए 2006 में पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी अब कहां हैं?
भारत ने 01 दिसंबर, 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। इस मैच में हिस्सा लेने वाले 11 में से 10 भारतीय खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। इस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहने वाले भारतीय खिलाड़ियों में से केवल दिनेश कार्तिक ही फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। कुछ लोग ऐसे हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे हैं। आइए जानते हैं कहां हैं पहले टी-20 मैच में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी।
सचिन और सहवाग ने की थी ओपनिंग
भारत के पहले टी-20 मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने ओपनिंग की थी। सचिन के लिए यह इकलौता टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रहा था। सहवाग ने 34 तो वहीं सचिन ने 10 रन बनाए थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन और सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड के साथ सचिन ने 2013 में क्रिकेट को अलविदा कहा था। सहवाग ने 2015 में क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर काम कर रहे हैं।
अब भी IPL में खेल रहे हैं धोनी
दिनेश मोंगिया, एमएस धोनी और सुरेश रैना ने मध्यक्रम में खेला था। धोनी ने भारत को कप्तान के तौर पर तीनों ICC खिताब जिताने के बाद अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। हालांकि, वह अब भी इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। रैना भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। मोंगिया ने सितंबर 2019 में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
28 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच रहने वाले कार्तिक 37 साल की उम्र में भारत के लिए अब भी खेल रहे हैं। कार्तिक ने लगभग तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की है।
पहले टी-20 में खेले थे चार तेज गेंदबाज
पहले टी-20 मुकाबले में इरफान पठान, जहीर खान, अजीत अगरकर और एस. श्रीसंत के रूप में चार तेज गेंदबाज खेले थे। पठान ने जनवरी 2020 में क्रिकेट को अलविदा कहा था। 2011 विश्व कप विजेता जहीर ने अक्टूबर 2015 में संन्यास लिया था। IPL में स्पॉट-फिक्सिंग के लिए सात साल का बैन झेलने के बाद श्रीसंत ने इस साल मार्च में संन्यास लिया है। अगरकर ने अक्टूबर 2013 में ही संन्यास ले लिया था।
हरभजन भी ले चुके हैं संन्यास
पहले टी-20 मुकाबले में हरभजन सिंह के रूप में इकलौते स्पिनर ने हिस्सा लिया था। हरभजन भी पिछले साल दिसंबर में क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हरभजन कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे हैं।