दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं ये खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के लंबे दौरे के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ का पहला वनडे 12 मार्च को धर्मशाला, दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनऊ और तीसरा व अंतिम वनडे 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा। BCCI ने अभी इस सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का चयन नहीं किया है, लेकिन हमारा मानना है कि इस सीरीज़ से कई भारतीय खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन
सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन चोट के कारण न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। धवन को इस दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में चोट लगी थी। डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में खल रहे धवन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा इस सीरीज़ में उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में धवन का रोल इस सीरीज़ में और भी महत्वपूर्ण हो जायेगा।
तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार
पिछले कुछ वक्त से तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार निरंतर चोटिल हो रहे हैं। भुवी भी इंजरी के चलते न्यूजीलैंड दौरे पर किसी भी सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले सके। भुवी भी अब डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। भुवी ने भारत के लिए 114 वनडे मैचों में 132 विकेट झटके हैं। वहीं टेस्ट में भुवी के नाम 63 और टी-20 इंटरनेशनल में 41 विकेट हैं।
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या
पीठ की चोट के कारण हार्दिक पंड्या पिछले साल सितंबर से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। पंड्या ने अपना आखिरी वनडे 2019 विश्व कप में खेला था। अब पंड्या अपनी इंजरी से उबर चुके हैं और डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे हैं। ऐसे में पंड्या का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में खेलना भी निश्चित माना जा रहा है। वनडे क्रिकेट के 54 मैचों में पंड्या के नाम 957 रन और 54 विकेट हैं।
तेज़ गेंदबाज़ दीपक चहर
गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर तेज़ गेंदबाज़ दीपक चहर कुछ समय पहले तक लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन गए थे। चहर पिछले साल वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज़ के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। बताया जा रहा है कि IPL को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में सीनियर गेंदबाज़ों को विश्राम दिया जा सकता है। ऐसे में चहर की वापसी हो सकती है।