टी-20 विश्व कप की टीम में नहीं चुने गए संजू सैमसन का कैसा है टी-20 करियर?
बीते सोमवार (12 सितंबर) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी-20 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान किया, जिसमें संजू सैमसन को जगह नहीं मिल सकी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी दिनेश कार्तिक के साथ-साथ युवा ऋषभ पंत के रूप में दो विशेषज्ञ विकेटकीपर बल्लेबाजों का चयन किया गया है। इस बीच टीम में अपनी जगह नहीं बना सके सैमसन के टी-20 करियर पर नजर डालते हैं।
टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह। स्टैंडबाई खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
सात सालों में सिर्फ 16 मैच ही खेल सके हैं संजू
संजू सैमसन को हमेशा से प्रतिभाशाली बल्लेबाज कहा जाता रहा है, लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके हैं। साल 2015 में अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले संजू ने अब तक सिर्फ 16 मैच खेले हैं, जिसमें 21.14 की मामूली औसत और 135.15 की स्ट्राइक रेट से 296 रन ही बना सके हैं। इस बीच उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक (77) दर्ज किया है।
इस साल बेहतरीन रहा संजू का प्रदर्शन
इस साल संजू को छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में खेलने का मौका मिला, जिसकी पांच पारियों में उन्होंने 44.75 की उम्दा औसत और 158.40 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं। उन्होंने इस साल फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज खेली जबकि जून और अगस्त में क्रमशः आयरलैंड और वेस्टइंडीज के दौरे में टी-20 मुकाबले खेले। संजू को ज्यादातर तब ही मौके मिले जब भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया गया था।
ऐसा है संजू का टी-20 करियर
संजू ने अपने टी-20 करियर में अब तक कुल 220 मैच खेले हैं, जिसमें 28.69 की औसत और 132.39 की स्ट्राइक रेट से 5,452 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने तीन शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं उनके IPL करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 138 मैच खेले हैं, जिसमें 29.14 की औसत और 135.72 की स्ट्राइक रेट से 3,526 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं।
IPL 2022 में संजू का प्रदर्शन
IPL 2022 में संजू ने RR की कप्तानी की थी और उनकी टीम उपविजेता रही थी। उन्होंने पिछले सीजन में 17 मैचों में 28.63 की औसत और लगभग 147 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 55 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक भी लगाए थे। उन्होंने लीग में 43 चौके और 26 छक्के भी लगा लिए हैं। वह जोस बटलर (863) के बाद RR से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।