
IPL 2025: SRH और GT का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 19वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच 6 अप्रैल (रविवार) को हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
पैट कमिंस की कप्तानी वाली SRH को पिछले तीनों मैच में हार मिली है, जबकि शुभमन गिल के नेतृत्व वाली GT को 3 में से 2 में जीत मिली है। ऐसे में दोनों टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगी।
आइए दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
SRH के खिलाफ GT का पलड़ा रहा है भारी
SRH और GT के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं। GT को 3 मैच में जीत मिली है और 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
इस सीजन दोनों टीम के बीच यह पहली भिड़ंत है। IPL 2024 में दोनों टीमें 2 मैच में आमने -सामने थी।
पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे मैच में GT की टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी।
प्रदर्शन
SRH के प्रमुख खिलाड़ियों का GT के विरुद्ध प्रदर्शन
SRH की मौजूदा टीम से ट्रेविस हेड का GT के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा। वह केवल 1 पारी में 19 रन बना पाए हैं।
अभिषेक शर्मा ने इस टीम के खिलाफ 4 मैचों में 142.42 की स्ट्राइक रेट से एक अर्धशतक के साथ 141 रन बनाए हैं।
मोहम्मद शमी ने इस टीम के खिलाफ अभी तक कोई मैच नहीं खेला है। ऐसे में वह अपने पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करने को आतुर होंगे।
आंकड़े
GT के प्रमुख खिलाड़ियों का SRH के खिलाफ प्रदर्शन
GT के कप्तान शुभमन गिल ने SRH के खिलाफ 13 पारियों में 39.80 की औसत और 122.46 की स्ट्राइक रेट के साथ 398 रन बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं।
जोस बटलर ने 13 मैचों में 29.81 की उम्दा औसत और 151.79 की स्ट्राइक रेट के साथ 381 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।
राशिद खान ने 4 मैचों में 67 की औसत के साथ 2 विकेट चटकाए हैं।
स्टेडियम
राजीव गांधी स्टेडियम पर दोनों टीमों का प्रदर्शन
यह मैदान IPL के 79 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 35 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 44 मैच जीते हैं।
इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया है। वह बारिश के कारण रद्द हो गया था।
SRH ने यहां 59 मुकाबले खेले हैं। 36 मैच में टीम को जीत और 22 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।