
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सभी टीमों ने अपने-अपने कम से कम 7 मैच खेल लिए हैं।
आधे सीजन के बीत जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) की स्थिति बेहद खराब है।
IPL 2025 में अब तक सिर्फ 2 जीत दर्ज करने वाली RR की टीम अब विवाद में फंस गई है। दरअसल, खराब प्रदर्शन करने वाली RR पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
आरोप
जयदीप बिहानी ने उठाए सवाल
न्यूज-18 राजस्थान से बात करते हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की विशेष समिति के संयोजक जयदीप बिहानी ने RR पर निशाना साधते हुए मैच फिक्सिंग विवाद को हवा दे दी।
उन्होंने सवाल उठाया कि LSG के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए RR की टीम जीता हुआ मैच कैसे हार गई।
इसके साथ-साथ उन्होंने 2013 के राज कुंद्रा के सट्टेबाजी मामले का भी जिक्र किया, जिसके कारण टीम को 2016-17 में प्रतिबंध झेलना पड़ा था।
मामला
स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष नीरज के पवन ने आरोपों को बेबुनियाद बताया
बिहानी ने इसके साथ-साथ स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष नीरज के पवन पर भी गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि एडहॉक कमेटी को नजरअंदाज किया जा रहा है और उन्हें इस बार मैच के लिए एक्रीडेशन कार्ड तक नहीं मिले हैं।
इस पर नीरज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और बिहानी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
नीरज ने स्पष्ट किया कि फिक्सिंग जैसी चीजों पर नजर रखना BCCI का काम है।
मैच
LSG के खिलाफ आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बना सकी थी RR
बीते शनिवार को हुए मैच में LSG ने RR को 2 रन से हराया था।
जयपुर में हुए मैच में LSG ने पहले खेलते हुए 180/5 का स्कोर बनाया। जवाब में RR की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 178/5 का स्कोर ही बना सकी थी।
LSG की जीत में आवेश खान की अहम भूमिका रही। आवेश ने मैच के आखिरी ओवर में RR को 9 रन नहीं बनाने दिए।
उन्होंने 37 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे।
RR
अंक तालिका में फिलहाल 8वें स्थान पर है RR
IPL 2025 में RR ने अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 1-1 मैच जीते हैं। इसके अलावा टीम को 6 मैचों में हार मिली है।
इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ सुपर ओवर की हार भी शामिल है।
फिलहाल RR की टीम 6 अंको (-0.633) के साथ 8वें स्थान पर है। अब 24 अप्रैल को RR को अपने अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ना है।