LOADING...
वानखेड़े स्टेडियम के क्रिकेट म्यूजियम के बाहर स्थापित होगी सुनील गावस्कर की प्रतिमा, MCA का ऐलान
वानखेड़े स्टेडियम के क्रिकेट म्यूजियम के बाहर स्थापित होगी सुनील गावस्कर की प्रतिमा (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

वानखेड़े स्टेडियम के क्रिकेट म्यूजियम के बाहर स्थापित होगी सुनील गावस्कर की प्रतिमा, MCA का ऐलान

Aug 01, 2025
11:55 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर और क्रिकेट प्रशासक शरद पवार के सम्मान में बड़ी घोषणा की है। MCA ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के पास बनाए जा रहे 'MCA शरद पवार क्रिकेट संग्रहालय' के प्रवेश द्वार पर दोनों दिग्गजों की विशालकाय प्रतिमाएं लगाने का ऐलान किया है। संग्रहालय का उद्घाटन इस महीने के अंत में किया जाएगा। यह संग्रहालय मुंबई की समृद्ध क्रिकेट विरासत और इसके विकास में योगदान देने वालों का जश्न मनाएगा।

बयान

MCA अध्यक्ष ने क्या दिया बयान?

MCA अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, "यह पहल मुंबई क्रिकेट के दिग्गजों को भावभीनी श्रद्धांजलि और शरद पवार के दूरदर्शी नेतृत्व का प्रमाण है। सुनील गावस्कर की प्रतिमा उत्कृष्टता और दृढ़ संकल्प के सशक्त प्रतीक के रूप में काम करेगी। भारतीय और मुंबई क्रिकेट में उनका अमूल्य योगदान युवा क्रिकेटरों को बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित करता रहेगा।" संग्राहलय में मुंबई के क्रिकेटरों द्वारा दान की गई दुर्लभ और प्रतिष्ठित यादगार वस्तुओं का संग्रह होगा।

प्रतिक्रिया

MCA के फैसले पर गावस्कर ने क्या दी प्रतिक्रिया?

MCA के फैसले पर गावस्कर ने कहा, "मैं बेहद भावुक और गौरवान्वित हूं कि मेरी मातृ संस्था MCA ने मेरी प्रतिमा को संग्रहालय में स्थान दिया। मैं MCA का हमेशा आभारी रहूंगा जिसने खेल में मेरे पहले कदम रखने के दौरान मेरा हाथ थामा और BCCI का भी, जिसने मुझे अपने पंख फैलाने और खेल में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना पूरा करने का मौका दिया। यह एक ऐसा सम्मान है जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा।"

योगदान

क्रिकेट में क्या रहा है गावस्कर और पवार का योगदान?

गावस्कर भारत के सबसे सफलतम खिलाड़ियों में रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 125 टेस्ट मैचों में 34 शतक और 45 अर्धशतकों की मदद से 10,122 रन बनाए हैं। इसी तरह 108 वनडे मैचों में 1 शतक और 27 अर्धशतकों की मदद से 3,092 रन बनाए हैं। इसी तरह पवार क्रिकेट में शीर्ष प्रशासनिक पदों पर रह चुके हैं, जिनमें MCA, BCCI और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष पद शामिल हैं। यह संग्रहालय उनके योगदान को सच्ची श्रद्धांजलि है।