LOADING...
IPL 2025: SRH बनाम MI मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
SRH के खिलाफ MI का पलड़ा रहा है भारी (तस्वीर: एक्स/@SunRisers)

IPL 2025: SRH बनाम MI मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 22, 2025
03:22 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से 23 अप्रैल को होगा। MI ने अब तक 4 मैच जीते हैं और इतने में ही हार झेली है, जबकि SRH ने सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं और 5 में हार का सामना किया है। ऐसे में दोनों टीमें अगले मैच को जीतकर अपनी स्थिति सुधारने का प्रयास करेगी। ऐसे में आइए मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड 

MI का पलड़ा रहा है भारी 

अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में MI का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें 24 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 14 मुकाबले MI ने अपने नाम किए हैं। वहीं, SRH ने 10 मैच जीते हैं। IPL 2025 की पहली भिड़ंत में MI ने SRH को 4 विकेट से हराया था। उस मैच में कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट लेते हुए अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन जीत नहीं दिला सके थे।

MI

इस टीम के साथ उतर सकती है MI

अपने आखिरी मुकाबले में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम ने CSK को 9 विकेट से हराया था। उस मैच में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाए थे। एक बार फिर टीम अपने इन प्रमुख बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित टीम: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, और जसप्रीत बुमराह।

SRH 

जीत की राह पर लौटना चाहेगी SRH 

SRH को अपने पिछले मैच में MI के खिलाफ हार मिली थी। SRH के शीर्षक्रम के बल्लेबाज ईशान किशन ने IPL 2025 में अपनी पिछली 6 पारियों में कुल 32 रन बनाए हैं। वह हर हाल में बड़ी पारी खेलने का प्रयास करेंगे। संभावित एकादश: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी और ईशान मलिंगा।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर

MI: अश्विनी कुमार, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज और कर्ण शर्मा। SRH: अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, सचिन बेबी, राहुल चाहर और वियान मुल्डर।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें

IPL 2025 में सूर्यकुमार ने अब तक 8 पारियों में 55.50 की औसत और 162.43 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए हैं। उन्होंने SRH के विरुद्ध 18 पारियों में 35.38 की औसत से 460 रन बनाए हैं। हेड ने MI के खिलाफ 5 पारियों में 37.40 की औसत 153.27 की स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में हार्दिक मौजूदा सीजन में 17.81 की औसत के साथ 11 विकेट ले चुके हैं।

ड्रीम-11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन और रयान रिकेल्टन। बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ट्रेविस हेड और तिलक वर्मा। ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा (उपकप्तान)। गेंदबाज: पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह। MI और SRH के बीच होने वाला यह मैच 23 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।