
IPL 2025: CSK और KKR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 25वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 11 अप्रैल को होगा। दोनों टीमों का प्रदर्शन इस संस्करण कुछ खास नहीं रहा है।
CSK ने 5 मुकाबले खेले हैं और उसे सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। वहीं, KKR ने 5 मैच खेले हैं। उसे 2 मैच में जीत और 3 मैच में हार मिली है।
दोनों टीमें के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
KKR के खिलाफ CSK का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमों के बीच मैचों में CSK का पलड़ा भारी रहा है। IPL में ये दोनों टीमें कुल 30 मैचों में आमने-सामने थी, जिसमें से 19 मैच CSK ने जीते और 10 मैच KKR ने अपने नाम किए।
IPL 2024 में दोनों टीमें 1 मैच में आपस में भिड़ी थी, जिसमें CSK को 7 विकेट से शानदार जीत मिली थी।
IPL 2025 में यह दोनों टीमों की पहली भिड़ंत होने जा रही है।
प्रमुख
CSK के प्रमुख खिलाड़ियों का KKR के खिलाफ प्रदर्शन
CSK के दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने KKR के खिलाफ 28 पारियों में 42.77 की औसत और 130.82 की स्ट्राइक रेट से 556 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66* रन है।
रुतुराज गायकवाड़ ने KKR के खिलाफ 8 मैच में 133.47 की स्ट्राइक रेट से 327 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में अनुभवी रविंद्र जडेजा ने 7.36 की इकॉनमी से KKR के खिलाफ 31 मैच में 22 विकेट लिए हैं।
आंकड़े
KKR के प्रमुख खिलाड़ियों का RCB के खिलाफ प्रदर्शन
KKR की मौजूदा टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने CSK के विरुद्ध 18 मैचों में 21.13 की औसत और 120.53 की स्ट्राइक रेट से 317 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76* रन रहा है।
आंद्रे रसेल ने CSK के खिलाफ 13 पारियों में 35.67 की औसत और 164.62 की स्ट्राइक रेट से 321 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में सुनील नरेन ने CSK के विरुद्ध 6.44 की इकॉनमी से 23 विकेट लिए हैं।
स्टेडियम
एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले खेले गए हैं। 8 मैच में CSK को जीत और 4 मैच में उसे हार मिली है।
CSK ने इस मैदान पर कुल 74 मुकाबले खेले हैं। 51 मैच में टीम को जीत और 22 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
KKR ने इस मैदान पर 15 मैच खेले हैं। 5 मैच में टीम को जीत और 10 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।