LOADING...
क्या लेग स्पिनर अमित मिश्रा के खिलाफ दर्ज हुआ घरेलू हिंसा का केस? जानिए पूरा मामला 
घरेलू हिंसा से जुड़े मामले पर अमित मिश्रा ने तोड़ी चुप्पी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

क्या लेग स्पिनर अमित मिश्रा के खिलाफ दर्ज हुआ घरेलू हिंसा का केस? जानिए पूरा मामला 

Apr 22, 2025
08:02 pm

क्या है खबर?

मंगलवार (22 अप्रैल) को पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा पर घरेलू हिंसा से जुड़े मामले की झूठी खबर चर्चा का केंद्र रही। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया कि उन पर दहेज प्रताड़ना से जुड़ा आरोप लगा है। अब आखिरकार उन्होंने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी और इन खबरों को झूठी अफवाह बताया है। साथ-साथ मिश्रा ने मीडिया से अपनी नाराजगी भी जाहिर की। आइए इस मामले को विस्तार से समझते हैं।

मामला 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्में मध्यम गति के तेज गेंदबाज अमित मिश्रा पर उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया। आजतक के मुताबिक, इस क्रिकेटर की पत्नी गरिमा तिवारी ने 1 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग भी की है। कोर्ट ने इस मामले में नोटिस भेजा है। अब इस खबर पर कई मीडिया चैनलों ने लेग स्पिनर अमित मिश्रा की तस्वीर लगा दी। दिलचस्प रूप से 42 वर्षीय मिश्रा ने शादी भी नहीं की है।

बयान

लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने गलत खबर का किया खंडन

लेग स्पिनर मिश्रा ने एक्स पर स्पष्टीकरण देते हुए लिखा, 'मीडिया में जो कुछ भी प्रसारित किया जा रहा है, उससे मैं बेहद निराश हूँ। मैंने हमेशा प्रेस का सम्मान किया है। भले ही खबर सटीक हो, लेकिन इस्तेमाल की गई तस्वीर मेरी है, जो पूरी तरह से गलत है। ऐसे में मेरी छवि का उपयोग तुरंत बंद होना चाहिए, अन्यथा मुझे कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।'

करियर 

तीनों प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं मिश्रा

लेग स्पिनर मिश्रा ने भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से 22 टेस्ट खेले, जिसमें 35.72 की औसत के साथ 76 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 36 वनडे में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 23.60 की औसत के साथ 64 विकेट अपने नाम किए थे। इस बीच उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए थे। उन्होंने 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6.31 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट चटकाए थे। वह घरेलू क्रिकेट में हरियाणा से खेलते थे।

आंकड़े

कानपुर के अमित मिश्रा ने नहीं खेला कोई अंतरराष्ट्रीय मैच 

घरेलू हिंसा के आरोप में घिरे 31 वर्षीय गेंदबाज अमित ने भारत की ओर से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की ओर से 17 प्रथम श्रेणी मैचों में 26.78 की औसत के साथ 50 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 12 लिस्ट-A मैचों में 30.66 की औसत के साथ 18 सफलताएं हासिल की थी। 24 टी-20 मैचों में उन्होंने 19.14 की औसत के साथ 34 विकेट लिए थे।