
IPL 2025: मुकेश ने कुमार ने LSG के खिलाफ चटकाए 4 विकेट, किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुकेश कुमार ने लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए।
उन्होंने अपने IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (4/33) दर्ज किया।
उनकी उम्दा गेंदबाजी के सामने LSG की टीम 159/6 का स्कोर ही बना सकी।
आइए मुकेश की गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
शानदार रही मुकेश की गेंदबाजी
मुकेश ने अब्दुल समद के रूप में पहली सफलता हासिल की। इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी ही गेंद पर समद का कैच पकड़ा।
इसके बाद उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करने वाले मिचेल मार्श (45) को बोल्ड कर दिया।
उन्होंने अपने चौथे और पारी के 20वें ओवर के दौरान आयुष बडोनी (36) और ऋषभ पंत (0) के विकेट चटकाए।
मुकेश ने अपने 3 विकेट बोल्ड करते हुए हासिल किए।
आंकड़े
ऐसा है मुकेश का IPL करियर
मुकेश ने साल DC की ओर से 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 28 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 28.39 की औसत और 10.12 की इकॉनमी से 33 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
IPL 2025 में उन्होंने 8 मैचों में 27.0 की औसत के साथ 9 विकेट ले लिए हैं।