क्या भारत के खिलाफ आगामी सीरीज़ में टी-20 के इन रिकॉर्ड को सुधार पाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम?
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की शुरूआत 24 फरवरी को पहले टी-20 के साथ होगी। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से दो टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी। लेकिन अगर अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के जीत-हार के रेशियों की बात करें, तो इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड औसत है। भारत में भी टी-20 में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ इन रिकॉर्ड को सुधार पाएगी।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में दोनों टीमों के जीत के रेशियो
अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में जीत और हार के रेशियो की बात करें तो इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड औसत है।ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट के 114 मैचों में 58 जीते और 52 हारे हैं। टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत-हार का रेशियो 1.115 का है। वहीं भारत का टी-20 में जीत-हार का रेशियो शानदार है। भारत ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 113 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 70 मैचों में जीत और 39 मैचों में हार मिली है।
इस रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर है भारतीय टीम
टी-20 क्रिकेट में घर में भारत का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। घर में भारत को 34 टी-20 मैचों में 21 बार जीत मिली है। घर में सबसे ज़्यादा जीत के मामले में पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है।
भारत में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया ने भारत में कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 3 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया को भारत में एक बार न्यूज़ीलैंड ने और चार बार भारतीय टीम ने मात दी है। भारत में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में आरोन फिंच पहले नंबर पर हैं। फिंच ने 5 मैचों में 39.40 की औसत से 197 रन बनाएं हैं।
भारत में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर का रिकॉर्ड है बेहद शर्मनाक
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर का रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक रहा है। भारत में स्मिथ के नाम 4 पारियों में 83 और वार्नर के नाम 6 पारियों में 48 रन हैं।
एशिया में ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड
एशिया में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है। UAE समेत एशिया में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 31 टी-20 खेले हैं, जिसमें उसे 13 में जीत और 17 में हार मिली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत-हार का ये रेशियो सभी SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे खराब है। ऑस्ट्रेलिया ने एशिया में कुल 8 सीरीज़ खेली हैं, जिसमें उसे एक सीरीज़ में ही जीत मिली है। SENA देशों में ये न्यूज़ीलैंड के साथ सबसे खराब प्रदर्शन है।
24 फरवरी से शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की शुरूआत पहले टी-20 के साथ 24 फरवरी को होगी। इसके बाद 27 फरवरी को दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। वनडे सीरीज़ का पहला मैच 2 मार्च को हैदराबाद, दूसरा वनडे मैच 5 मार्च को नागपुर, तीसरा वनडे मैच 8 मार्च को रांची, चौथा वनडे मैच 10 मार्च को मोहाली और सीरीज़ का पांचवा और आखिरी वनडे 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा। 2019 विश्व कप से पहले भारत की ये आखिरी वनडे सीरीज़ होगी।