Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: एडिलेड टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से दी मात

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: एडिलेड टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से दी मात

Dec 10, 2018
12:00 pm

क्या है खबर?

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। इससे पहले भारत से मिले 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 291 रनों पर ढ़ेर हो गई। आपको बता दें कि इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच कभी नहीं जीता था।

टेस्ट

एडिलेड में पंत ने रता इतिहास

पहली पारी में विकेट के पीछे 6 कैच पकड़ने वाले ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में भी 5 कैच पकड़कर इतिहास रच दिया है। दरअसल पंत ने एडिलेड टेस्ट में 11 कैच पकड़कर 37 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पंत से पहले 1981 में वेस्टइंडीज़ी विकेटकीपर डेविड मुरे ने किसी एक टेस्ट में 11 कैच पकड़े थे। भारत के लिए किसी एक टेस्ट में सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड भी पंत के नाम हो गया है।

दीवार

एडिलेड टेस्ट में चमके पुजारा

पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले पुजारा ने दूसरी पारी में भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। पुजारा ने पहली पारी में 123 और दूसरी पारी में 71 रन बनाएं। पुजारा की इस शानदार बल्लेबाज़ी के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब भी मिला। अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का 16वां शतक लगाकर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में 5,000 रन भी पूरे कर लिए। टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रन पूरे करने वाले पुजारा 12वें भारतीय खिलाड़ी हैं।

टेस्ट जीत

कोहली ने बतौर कप्तान दर्ज की 25वीं जीत

एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराकर विराट कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 25वीं जीत दर्ज की। कोहली की कप्तानी में भारत ने 15 टेस्ट घर पर और 10 टेस्ट विदेश में जीते हैं। एम एस धोनी टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने 27 जीत दर्ज की हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज़ को जीतकर कोहली धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

महान

लॉयन का मैजिकल शो

पहली पारी में दो विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर लॉयन ने दूसरी पारी में 6 भारतीय बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा। इसके साथ ही लॉयन ने छठी बार भारत के खिलाफ एक पारी में पांच से ज़्यादा विकेट लिए। लॉयन ने भारत के खिलाफ टेस्ट में एक पारी में सबसे ज़्यादा बार पांच विकेट लेने वाले इयान बॉथम, इमरान खान और माल्कम मार्शल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पहले टेस्ट में लॉयन ने कुल 8 विकेट अपने नाम किए।

एडिलेड

इस मैच में बने यह भी रिकॉर्ड्स

इस जीत के साथ भारतीय टीम एशिया की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने एक कैलेंडर वर्ष में अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीता है। एडिलेड टेस्ट में 35 कैच पकड़े गए, जो किसी भी एक टेस्ट में सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड है। पुजारा (2018) और द्रविड़ (2003) दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला शतक एडिलेड के मैदान पर बनाया। भारत को अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जिताने वाले कोहली पहले एशियन कप्तान हैं।

एडिलेड

पूरे मैच को लेखा-जोखा

एडिलेड टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 250 रन बनाएं थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 235 रनों पर समेट कर भारत ने 15 रनों की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 307 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 323 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 291 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 31 रनों से यह मैच जीत लिया