Page Loader
IPL 2019: इन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों पर रहेंगी सभी की नज़रे

IPL 2019: इन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों पर रहेंगी सभी की नज़रे

Feb 04, 2019
12:14 pm

क्या है खबर?

दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न का आगाज़ 23 मार्च, 2019 से होगा। IPL के अबतक के इतिहास में तेज़ गेंदबाज़ों ने अपनी टीम को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ये आंकड़े इस बात का सबूत भी हैं, क्योंकि IPL के फिछले 11 सीज़न में 10 बार तेज़ गेंदबाज़ों ने सबसे ज़्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की है। आइये जानते हैं किन पांच भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रे रहेंगी।

SRH

लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद

घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद अपने हुनर का लोहा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मनवा चुके हैं। नई गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर खलील अहमद IPL में अबतक सिर्फ एक मैच ही खेले हैं। IPL 2019 में हैदराबाद के लिए खेलने वाले खलील अहमद इस सीज़न में हैदराबाद के मुख्य गेंदबाज़ होंगे। IPL के 12वें सीज़न में सभी की नज़रे उनके प्रदर्शन पर रहेंगी।

MI

डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह

तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने अपनी सटीक यार्कर और तेज़ बाउंसर गेंदबाज़ी से कम समय में विश्व क्रिकेट में एक खास पहचान बनाई है। IPL के पिछले सीज़न में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बुमराह ने 17 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था। IPL 2019 में बुमराह एक बार फिर मुंबई के मेन गेंदबाज़ होंगे। IPL के पिछले तीन सीज़न में बुमराह 52 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और इस सीज़न में भी वह अपने उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।

KXIP

घातक गेंदबाज़ मोहम्मद शमी

पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में चार मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए हैं। बुमराह की गैर-मौजूदगी में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले शमी IPL के 12वें सीज़न में भी अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। IPL 2019 शमी के लिए विश्व कप का टिकट भी साबित हो सकता है। ऐसे में टीम प्रबंधन की नज़रे उनके प्रदर्शन पर रहेंगी।

RCB

स्पीड स्टार उमेश यादव

तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने IPL के पिछले सीज़न में 20 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था। उमेश अपनी स्पीड और लेट मूवमेंट कराने के लिए जाने जाते हैं और IPL 2018 में भी उन्होंने यही कर के दिखाया था। RCB के सबसे मेन तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव IPL के 12वें सीज़न में भी अपने उसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे। हाल ही में रणजी के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में उमेश ने 21 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी।

SRH

स्विंग के किंग भुवनेश्वर कुमार

'स्विंग के किंग' नाम से मशहूर तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार IPL के उन चुनिंदा गेंदबाज़ों में से एक हैं, जो दो बार पर्पल कैप हासिल कर चुके हैं। नई गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने वाले भुवनेश्वर पुरानी गेंद से यार्कर गेंदबाज़ी करने में भी माहिर हैं। IPL करियर में लगभग 7 के इकॉनमी रेट से 120 विकेट हासिल करने वाले भुवनेश्वर कुमार IPL के 12वें सीज़न में भी शानदार प्रदर्शन कर नए कीर्तिमान स्थापित करना चाहेंगे।