भारत बनाम न्यूज़ीलैंड: पांचवे वनडे में भारत की जीत, जानिये कौन-कौन से रिकॉर्ड टूटे और बने
भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज़ के आखिरी मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 35 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने 4-1 से सीरीज़ अपने नाम कर ली है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम 49.5 ओवर में 252 रनों पर सिमट गई थी। जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम 217 रन ही बना पाई। 90 रनों की पारी खेलने वाले अंबाती रायडू को 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब मिला।
वनडे क्रिकेट में चौथी बार न्यूज़ीलैंड ने घर में गवाई द्विपक्षीय सीरीज़
वनडे क्रिकेट के इतिहास में चौथी बार न्यूज़ीलैंड को अपने घर में द्विपक्षीय सीरीज़ में हार मिली है। इससे पहले 2004-05 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड से उसके घर में वनडे सीरीज़ जीती थी।
इस मैदान पर 16 साल बाद भारत को मिली जीत
इस मैदान पर भारत को 16 साल बाद जीत मिली है। इससे पहले 2003 में भारत ने गांगुली की कप्तानी में यहां जीत दर्ज की थी। रायडू भारत के इकलौते बल्लेबाज़ हैं जो न्यूज़ीलैंड में वनडे में नर्वस 90 का शिकार हुए हैं। हार्दिक पंड्या ने चौथी बार वनडे क्रिकेट में तीन गेंदो में तीन छक्के लगाए। ऐसा करने वाले वह भारत के इकलौते बल्लेबाज़ हैं। वहीं विश्व में पिछले 20 सालो में सिर्फ डिविलियर्स ही ऐसा कर पाए हैं।
धोनी की चतुराई ने भारत को फिर दिलाई जीत
पांचवे वनडे में भले ही धोनी बल्ले से कोई कमाल नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग से भारत को मैच जिता दिया। न्यूज़ीलैंड के पक्ष में जाते मैच में एक बार फिर धोनी की चतुराई भारत के काम आई। तेज़ गेंदबाज़ों के सामने हावी दिख रहे नीशम के सामने पहले धोनी ने 37 ओवर में जाधव को गेंद थमाई। इसके बाद LBW अपील पर धोनी ने चतुराई दिखाते हुए नीशम को रन आउट कर भारत की जीत सुनिश्चित की।
मैच में बने अन्य रिकॉर्ड
इस सीरीज़ में रोहित ने कोई शतक नहीं बनाया। इसके साथ ही 2016 से उनका सभी वनडे सीरीज़ में शतक बनाने का रिकॉर्ड भी टूट गया। 2015 के बाद से पहली बार भारतीय टीम लगातार दो वनडे में ऑलआउट हुई है। वनडे क्रिकेट में पहले खेलते हुए 20 रनों के अंदर 4 विकेट गवाने के बाद दूसरी बार भारतीय टीम ने 250 से ज़्यादा को स्कोर बनाया है। इससे पहले भारत ने ऐसा 1983 में ज़िम्बाबवे के खिलाफ किया था।
पंड्या ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन
पांचवे वनडे में भारत के हरफनमौला खिलाड़ी ने हार्दिक पंड्या ने 22 गेंदो में 45 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए। इसके बाद पंड्या ने 2 विकेट भी अपने नाम किया।
रायडू ने खेली मैच विनिंग पारी
पांचवे वनडे में अंबाती रायडू ने 90 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में रायडू ने 8 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। एक समय भारत 18 रनों पर ही अपने चार मुख्य बल्लेबाज़ों के विकेट गंवा चुका था। इसके बाद रायडू ने हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर के साथ मिल कर पांचवे विकेट के लिए 98 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इसके बाद रायडू ने जाधव के साख छठे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी भी की।
गेंदबाज़ों ने किया शानदार प्रदर्शन
वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत के लिए चहल ने तीन विकेट लिए। वहीं शमी और पंड्या ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। सीरीज़ में 9 विकेट लेने वाले शमी को 'मैन ऑफ द सीरीज़' का खिताब मिला।