
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहला टेस्ट, चौथे दिन के महत्वपूर्ण पल जिन्होंने मैच में रोमांच डाल दिया
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत इतिहास रचने से महज़ 6 विकेट दूर है।
इससे पहले भारत ने चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 323 रनों के लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 104 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए हैं।
भारत को जीत के लिए सिर्फ 6 विकेट की ज़रूरत है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 219 रन और बनाने होंगे।
जानिये चौथे दिन का पूरा हाल।
भारतीय पारी
पुजारा और रहाणे का शानदार शो
151 रनों पर 3 विकेट गवाने के बाद से चौथे दिन चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए शानदार पारियां खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 87 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले पुजारा ने दूसरी पारी में 71 रनों की महत्वपूर्ण खेली तो वहीं रहाणे ने भी शानदार 70 रन बनाएं।
इन दोनों के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज़ पंत ने भी 16 गेंदों में 28 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
दूसरी पारी
लॉयन की जादुई गेंदबाज़ी
पहली पारी में 2 विकेट लेने वाले लॉयन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए पहेली ही साबित हुए।
लॉयन ने अहम मौकों पर भारतीय बल्लेबाज़ों के विकेट लेकर उन्हें बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका और साथ ही अपनी टीम को भी मैच में बनाएं रखा।
नाथन लॉयन ने दूसरी पारी में 122 रन देकर 6 विकेट लिए। दूसरी पारी में लॉयन ने ही कोहली, पुजारा, रहाणे, रोहित और ऋषभ पंत के महत्वपूर्ण विकेट लिए।
दूसरी पारी
अश्विन और शमी का जोड़ी में शिकार करना
दूसरी पारी में 307 रन बनाने वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने चौथी पारी में 323 रनों का लक्ष्य रखा।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने दूसरी पारी में संयम से खेलते हुए 28 रन जोड़े ही थे कि भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन ने फिंच (11) को आउट कर पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद तेज़ गेंदबाज़ शमी ने दूसरे सलामी बल्लेबाज़ हैरिस (26) को चलता कर भारतीय खेमे में खुशी ला दी।
दोनों अबतक 2-2 विकेट ले चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया
फिंच का गलत फैसला
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने जब 28 रन जोड़ लिए तभी अश्विन की गेंद फिंच के पैड को छू कर उछलते हुए पंत के हाथ में चली गई।
अश्विन ने ज़ोरदार अपील की और अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी। इसके बाद फिंच ने रिव्यू न लेने का फैसला किया। अगर फिंच रिव्यू ले लेते तो वह नॉट आउट दिए जाते। फिंच के आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई।
एेडिलेड टेस्ट
एडिलेड टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी
एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में पहुंच गई है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 323 रनों का लक्ष्य रखने के बाद, भारत ने 104 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया है।
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 250 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 235 रनों पर समेट दिया था।
इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में 307 रन बनाएं और ऑस्ट्रेलिया के सामने 323 रनों का लक्ष्य रखा है।