IPL 2019: जानिए चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद में कौन है ज़्यादा मज़बूत
IPL के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) सबसे सफल टीमों में से एक है। CSK IPL के 11 सीज़न में तीन बार इस लीग का खिताब अपने नाम कर चुकी है। IPL 2019 में भी CSK काफी मज़बूत नज़र आ रही है। हैदराबाद दो बार इस लीग का खिताब जीत चुकी है। पहला डेक्कन चार्जर्स 2009 और दूसरा SRH 2016 में। आज हम आपको दोनों टीमों की तुलना करके बताते हैं कि IPL 2019 में कौन ज़्यादा मज़बूत है।
दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी
CSK की बल्लेबाज़ी की सबसे मज़बूत कड़ी है कि उसकी टीम के सभी बल्लेबाज़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। वाटसन, रायडू, रैना, धोनी, प्लेसिस, बिलिंग्स और ब्रावो के रूप में टीम के पास शानदार बल्लेबाज़ हैं। SRH के पास विलियमसन, वार्नर, बेयरस्टो और गुप्टिल के रूप में बेहतरीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर में टीम के पास अनुभवी खिलाड़ियों की कमी है। बल्लेबाज़ी के मामले में चेन्नई, SRH से बेहतर नज़र आ रही है।
दोनों टीमों के हरफनमौला खिलाड़ी
IPL 2019 में CSK के पास बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों की फौज है। CSK के पास शानदार विदेशी ऑलराउंडर हैं, लेकिन इन सब का साथ खेल पाना नामुमकिन है। CSK की टीम में ब्रावो, जडेजा, सैंट्नर, वाटसन, विली और रैना के रूप में शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वहीं SRH की टीम में विजय शंकर, यूसुफ पठान, शाकिब और नबी के रूप में बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी हैं। प्लेइंग इलेवन के हिसाब से SRH की तुलना में CSK के पास बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।
दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाज़
स्पिन गेंदबाज़ के रूप में CSK के पास हरभजन सिंह, जडेजा, कर्ण और इमरान ताहिर जैसे गेंदबाज़ हैं। वहीं SRH की टीम में राशिद खान, नबी, शाकिब और नदीम जैसे स्पिन गेंदबाज़ हैं। स्पिन गेंदबाज़ों में SRH, चेन्नई से बेहतर नज़र आ रही है।
दोनों टीमों के तेज़ गेंदबाज़
IPL 2019 में CSK और SRH दोनों टीमों के पास ही बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों की फौज है। CSK के पास जहां लुंगी नगीड़ी, शार्दुल, मोहित शर्मा और दीपक चहर जैसे तेज़ गेंदबाज़ हैं। वहीं SRH के पास भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बसिल थंपी, संदीप और नटराजन जैसे शानदार तेज़ गेंदबाज़ हैं। SRH के पास तेज़ गेंदबाज़ों की मज़बूत बेंच स्ट्रेंथ है। इसके साथ ही तेज़ गेंदबाज़ों की तुलना में SRH, चेन्नई से आगे नज़र आ रही हैं।
दोनों टीमों की बीच हेड-टू-हेड मीटिंग
CSK और SRH के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें तो इसमें चेन्नई, SRH से काफी आगे है। दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मैचों में CSK ने जहां 8 बार बाज़ी मारी है। वहीं SRH को 2 मैच में जीत मिली है।