Page Loader
IPL 2019: जानिए कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में कौन है ज़्यादा मज़बूत

IPL 2019: जानिए कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में कौन है ज़्यादा मज़बूत

Feb 10, 2019
12:27 pm

क्या है खबर?

IPL के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दो बार इस लीग का खिताब जीत चुकी है। IPL 2019 में भी KKR काफी मज़बूत नज़र आ रही है। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्राथवेट के आने से टीम और संतुलित हुई है। वहीं पेपर पर हर साल मज़बूत रहने वाली RCB अभी तक इस लीग का खिताब हासिल करने में नाकाम रही है। आज हम आपको दोनों टीमों की तुलना करके बताते हैं कि IPL 2019 में कौन ज़्यादा मज़बूत है।

बल्लेबाज़ी

दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी

IPL 2019 की नीलामी में RCB टीम प्रबंधन मज़बूत बल्लेबाज़ों को खरीद कर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का भार कम करना चाहता था, लेकिन इस सीज़न में भी मिडिल ऑर्डर टीम की समस्या लग रहा है। वहीं KKR का भी मिडिल ऑर्डर टीम की समस्या लग रहा है। कोलकाता में मिडिल ऑर्डर में रिंकू, राणा और शुभमन जैसे अनुभवहीन खिलाड़ी हैं। इस सीज़न में भी KKR में बल्लेबाज़ी का दारोमदार कार्तिक, रसेल, उथप्पा और क्रिस लिन पर रहेगा।

ऑलराउंडर

दोनों टीमों के हरफनमौला खिलाड़ी

IPL के 12वें सीज़न के लिए RCB के पास मोईन अली, मार्कस स्टोइनिस, कुल्टर नाइल और ग्रैंडहोम के रूप में बेहतरीन विदेशी हरफनमौला खिलाड़ी हैं, लेकिन इन सब का एक साथ खेल पाना नामुमकिन है। हालांकि, हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे RCB के लिए निरंतर खेल सकते हैं। वहीं KKR की टीम में आंद्रे रलेस, ब्राथवेट और सुनील नारेन के रूप में बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी हैं। प्लेइंग इलेवन के हिसाब से RCB की तुलना में कोलकाता के पास बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।

जानकारी

दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाज़

स्पिन गेंदबाज़ के रूप में RCB के पास युजवेंद्र चहल, वाशिंग्टन सुंदर और पवन नेगी जैसे गेंदबाज़ हैं। वहीं KKR की टीम में कुलदीप, चावला और नारेन मेन स्पिन गेंदबाज़ हैं। स्पिन गेंदबाज़ों में कोलकाता, RCB से बेहतर नज़र आ रही है।

तेज़ गेंदबाज़ी

दोनों टीमों के तेज़ गेंदबाज़

IPL के 12वें सीज़न में RCB औऱ KKR दोनों टीमों के पास ही बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों की फौज है। RCB के पास उमेश यादव, कुलटर नाइल और टिम साउथी जैसे तेज़ गेंदबाज़ हैं। साथ ही RCB के पास बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों का बैक-अप भी है। वहीं KKR की टीम में शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज़ गेंदबाज़ों की युवा ब्रिगेड है। तेज़ गेंदबाज़ों की तुलना में RCB, कोलकाता से बेहतर नज़र आ रही है।

क्या आप जानते हैं?

दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड मीटिंग

RCB और KKR के बीच IPL में हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें तो इसमें कोलकाता, RCB से आगे है। दोनों टीमों के बीच अब तक 22 मैचों में KKR ने जहां 13 बार बाज़ी मारी है। वहीं RCB को 9 मैच में जीत मिली है।