भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरे टेस्ट में भारत की हार, मैच में टूटे रिकॉर्ड्स पर एक नजर
ऑस्ट्रेलिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के दूसरे टेस्ट में भारत को 146 रनों की करारी हार दी है। इस जीत के साथ ही कंगारुओं ने सीरीज़ को 1-1 से बराबर भी कर लिया है। मैच को जीतने के लिए भारत को 287 रनों की जरूरत थी लेकिन पारी की शुरूआत से ही भारत की बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई और भारतीय टीम 140 रनों के मामूली स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जानिए इस मैच में तोड़े गए कुछ रिकार्ड।
2018 में भारत की सातवीं टेस्ट हार
यह 2018 में भारत की एशिया के बाहर सातवीं हार थी। पिछले 10 सालों में 200 से ज़्यादा के स्कोर का पीछा करते हुए यह मेहमान टीम की 13वीं हार थी।
ल्यॉन ने एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों को नचाया
नॉथन ल्यॉन ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 48 विकेट लिए हैं और वह संयुक्त रूप से टेस्ट में इस साल सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट लिए थे और यह भारत के खिलाफ उनकी सातवीं बार एक पारी में पांच या उससे ज़्यादा विकेट थी। ल्यॉन ने पूर्व श्रीलंकाई महानतम गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली है। इस टेस्ट सीरीज़ में ल्यॉन 16 विकेट लेकर सबसे आगे हैं।
शमी ने की शानदार गेंदबाजी
इस टेस्ट में मोहम्मद शमी ने छह विेकेट झटके और इसके साथ ही इस साल टेस्ट में उनके 44 विकेट हो चुके हैं। शमी भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दूसरी पारी में शमी ने 6/56 लिए थे जो भारत के किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा ऑस्ट्रेलिया में किया गया चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 2011 में इशांत शर्मा के बाद शमी एक कैलेंडर ईयर में 40 से ज़्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
ल्यॉन का कमाल, राहुल का फ्लॉप शो
अपनी पिछली 11 टेस्ट पारियों में केएल राहुल सात बार क्लीन बोल्ड हुए हैं। राहुल ने एक टेस्ट की दोनों पारियों में बोल्ड होने के सुनील गावस्कर (3) के रिकॉर्ड की बराबारी भी कर ली है। नाथन ल्यॉन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली को सातवीं बार आउट किया है। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट मैचों में ल्यॉन ने भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट झटके हैं। ल्यॉन ने ब्रेट ली के 45 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
कोहली ने लगाया साल का 11वां शतक
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में चौथा शतक लगाया। कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्बेबाज क्लाइव लॉयड के मेहमान कप्तान द्वारा सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यह कोहली का 25वां टेस्ट शतक तथा इस साल का 11वां इंटरनेशनल शतक था। पिछले साल भी कोहली ने 11 शतक लगाए थे। यदि कोहली इस साल एक और शतक लगा देते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के 12 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।