बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 की अंक तालिका में कंगारू टीम शीर्ष स्थान पर है, जबकि भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है। ऐसे में 2 शीर्ष टीमों के बीच कड़ी सीरीज देखने को मिल सकती है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत के खिलाफ सर्वोच्च पारियां खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
माइकल क्लार्क (329* रन, 2012)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के नाम पर दर्ज है। उन्होंने 2011-12 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में 468 गेंदों पर नाबाद 329 रन बनाए थे। अपनी उस अविश्वसनीय पारी में उन्होंने 39 चौकों और एक छक्का लगाया था। उनके तिहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को पारी और 68 रनों से जीत मिली थी।
रिकी पोंटिंग (257 रन, 2003)
क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों और कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 2003-04 सीरीज के बॉक्सिंग-डे टेस्ट की ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 458 गेंदों पर 257 रन बनाए, जो उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर भी रहा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 25 चौके लगाए। उनकी इस पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।
रिकी पोंटिंग (242 रन, 2003)
पोंटिंग ने 2003 के एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 352 गेंदों पर 242 रन बनाए थे। उन्होंने अपने दोहरे शतक में 31 चौके लगाए थी। उनकी पारी की मदद से मेजबान टीम ने 556/10 का स्कोर बनाया था। पोंटिंग के दोहरे शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को उस मुकाबले में शिकस्त मिली थी। दरअसल, राहुल द्रविड़ के 233 और 72* रनों की बदौलत भारत ने 4 विकेट से मैच जीत लिया था।
जस्टिन लैंगर (223 रन, 2000)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर भी 2000 के सिडनी टेस्ट में अपनी शानदार पारी की बदौलत इस सूची में शामिल हैं। उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 355 गेंदों पर 30 चौकों की मदद से 223 रन बनाए थे। उनकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 552/5 के स्कोर पर घोषित की थी। भारत ने 150 और 261 के स्कोर बनाए और मेजबान टीम ने पारी और 141 रन से जीत दर्ज की थी।