भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा ने भारतीय सरजमीं पर लगाया पहला टेस्ट शतक
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक जड़ दिया है।
उन्होंने 246 गेंद का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 15 शानदार चौके भी लगाए।
इस सीरीज में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा यह पहला शतक है। भारतीय धरती पर भी उन्होंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
करियर
कैसा रहा है ख्वाजा का टेस्ट करियर?
ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 60 टेस्ट मैच खेले हैं और 47.51 की औसत से 4,419 रन बना चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 195 रन रहा है।
उन्होंने अपना पहला टेस्ट 3 जनवरी, 2011 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।
इस साल ख्वाजा कमाल के फॉर्म में हैं। उन्होंने 5 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और 75.33 की औसत से 452 रन बना चुके हैं।
एशिया
एशिया में ख्वाजा का रिकॉर्ड है शानदार
एशिया महाद्वीप पर ख्वाजा ने टेस्ट क्रिकेट में चौथा शतक लगाया है। सलामी बल्लेबाज के रूप में यह उनका छठा शतक है।
भारत में ख्वाजा ने अब तक 7 टेस्ट खेले हैं और 42.66 की औसत से 256 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।
एशिया में ख्वाजा ने 16 टेस्ट खेले हैं और 53.69 की औसत से 1,235 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं।
प्रदर्शन
2022 में भी खूब चला था ख्वाजा का बल्ला
ख्वाजा ने साल 2022 में 11 टेस्ट खेले थे और 20 पारियों में 67.50 की औसत से 1,080 रन बनाए थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए थे। उनका सर्वाधिक स्कोर 160 रन था।
उन्होंने पूरे साल 2,101 गेंदों का सामना किया और 114 चौके और 5 छक्के भी लगाए थे।
उनका स्ट्राइक रेट 51.40 का था। इस साल वह 75 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं।
सलामी बल्लेबाज
सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं ख्वाजा
ख्वाजा इस सीरीज में चौथा मुकाबला खेल रहे हैं और 42.83 की औसत से 257 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।
वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 4 टेस्ट में 41.40 की औसत से 207 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 1 शतक लगाने में कामयाब रहे हैं।