Page Loader
वनडे क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के इन तेज गेंदबाजों ने लिए हैं 5 विकेट हॉल
हारिस रऊफ ने दूसरे वनडे में चटकाए 5 विकेट (तस्वीर: एक्स/@TheRealPCB)

वनडे क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के इन तेज गेंदबाजों ने लिए हैं 5 विकेट हॉल

Nov 08, 2024
05:38 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को दूसरे वनडे में 9 विकेट से हराया। एडिलेड में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान से जीत के नायक हारिस रऊफ (5/29) रहे। वह मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने वाले पाकिस्तान के कुल छठे गेंदबाज बने। तेज गेंदबाजों में वह ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे पाकिस्तानी बने। आइए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर पर 5 विकेट हॉल लेने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।

#1 

हारिस रऊफ (5/29, एडिलेड, 2024)

रऊफ ने जोस इंग्लिस (18) के रूप में अपनी पहली सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने मार्नस लाबुशेन (6), आरोन हार्डी (14), ग्लेन मैक्सवेल (16) और पैट कमिंस (13) के विकेट चटकाए। घातक गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अपने 8 ओवर में 29 रन दिए। अपनी तेज गति के लिए मशहूर रऊफ ने अपने क्रिकेट करियर में दूसरी बार 5 विकेट हॉल लिया। उन्होंने अब तक 39 वनडे में 24.90 की औसत के साथ 77 विकेट लिए हैं।

#2 

वसीम अकरम (5/21, मेलबर्न, 1985)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। जीत के लिए मिले 263 रनों का पीछा करते हुए मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि अकरम ने शीर्षक्रम के 5 बल्लेबाजों को आउट किया था। अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर अकरम ने अपने 8 ओवर में 21 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की थी। आखिरकार पाकिस्तान ने उस मैच में जीत दर्ज की थी।

#3 

शोएब अख्तर (5/25, ब्रिसबेन, 2002)

पाकिस्तान ने 2002 के ब्रिसबेन मैच में 91 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। जीत के लिए मिले 257 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम हासिल करने में नाकाम रही थी। उस मुकाबले में शोएब अख्तर ने रिकी पोंटिंग को आउट कर अपना खाता खोला और फिर डेमियन मार्टिन, डैरेन लेहमैन, माइकल बेवन और जेसन गिलेस्पी को आउट किया। अख्तर ने अपने 8 ओवरों में 25 रन दिए थे और मेजबान टीम केवल 165/10 रन ही बना सकी थी।

#4 

हसन अली (5/52, सिडनी, 2017)

2017 के सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 353/6 का बड़ा स्कोर बनाया था। पाकिस्तान से हसन अली ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए थे। उन्होंने उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू वेड को पवेलियन की राह दिखाई थी। उन्होंने अपने 10 ओवरों में 52 रन दिए थे। हालांकि, पाकिस्तान को उस मैच में 86 रनों से हार मिली थी।