बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही है। साल 1996 में पहली बार इस सीरीज का आयोजन किया गया था। तब से लेकर अब तक इस सीरीज के इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस सीरीज में कौन से रिकॉर्ड्स बन सकते हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली पूरे कर सकते हैं 2,000 रन
विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 24 मैच खेले हैं। इसकी 42 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 48.26 की औसत से 1,979 रन बनाए हैं। 21 रन बनाते ही उनके 2,000 रन पूरे हो जाएंगे। वह ऐसा करने वाले 7वें बल्लेबाज होंगे। इस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली चेतेश्वर पुजारा (2,033), माइकल क्लार्क (2,049) और राहुल द्रविड़ (2,143) को पीछे छोड़ सकते हैं। सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (3,262) के नाम है।
तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली के नाम 8 शतक है। अगर वह आने वाली सीरीज में 2 शतक और जड़ देते हैं तो वह इस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 9 शतक लगाए थे। कोहली रिकी पोंटिग के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। पोंटिग के बल्ले से भी 8 शतक निकले थे। क्लार्क 7 शतक के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक
कोहली 1 शतक लगाते ही तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वह ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। तेंदुलकर और कोहली संयुक्त रूप से 6-6 शतक लगाकर शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।
रोहित शर्मा हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगर सीरीज में 292 रन बनाते हैं तो वह कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने 1,000 रन पूरे कर लेंगे। अभी तक इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 22 पारियों में 33.71 की औसत से 708 रन बनाने में सफल रहे हैं। 92 रन बनाते ही रोहित के ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 500 रन भी पूरे हो जाएंगे। रोहित ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट शतक भी लगाना चाहेंगे।
ऋषभ पंत पूरे कर सकते हैं 3,000 रन
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अगर 5 टेस्ट मैचों में 307 रन बनाते हैं तो उनके 3,000 रन पूरे हो जाएंगे। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाजों में सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (4,876 रन) ने 3,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। सीरीज में अगर पंत 376 रन बनाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके 1,000 रन पूरे हो जाएंगे। पंत ने कंगारू टीम के खिलाफ अब तक 7 टेस्ट खेले हैं और 62.40 की औसत से 624 रन बनाए हैं।
शुभमन गिल पूरे कर सकते हैं 2,000 रन
शुभमन गिल 200 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 2,000 रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने 29 मैच खेले हैं और इसकी 54 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 1,800 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 5 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं।
अश्विन और जडेजा ये रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम
रविचंद्रन अश्विन 3 विकेट लेते ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। उनके नाम अभी 22 मैच में 114 विकेट है। नाथन लियोन 116 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं। रविंद्र जडेजा अगर इस सीरीज में 11 विकेट लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे। अभी तक इस खिलाड़ी ने 17 मैच में 19.29 की औसत से 89 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 315 रन बनाते ही अपने टेस्ट करियर में 10,000 रन पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले दुनिया के 15वें और ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज होंगे। अब तक इस खिलाड़ी ने 109 मैच की 195 पारियों में 56.97 की औसत से 9,685 रन बनाए हैं। मिचेल स्टार्क 2 विकेट लेते ही भारत के खिलाफ अपने 50 विकेट पूरे कर लेंगे। मार्नस लाबुशेन 225 रन बनाते ही भारत के खिलाफ 1,000 रन पूरे कर लेंगे।