पहली टेस्ट पारी में दोहरा शतक लगाकर दूसरी पारी में शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज
टेस्ट क्रिकेट में जब कोई बल्लेबाज अपनी पहली पारी में दोहरा शतक लगाता है तो आमतौर पर उसकी टीम मैच में मजबूत स्थिति पर पहुंच जाती है। ऐसे में उसकी टीम की मैच जीतने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चुनिंदा बल्लेबाज पहली पारी में दोहरा शतक लगाने के बाद अपनी दूसरी पारी में शून्य पर आउट हुए हैं। आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
इम्तियाज अहमद (बनाम न्यूजीलैंड, 1955)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इम्तियाज अहमद ने 1955 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी पहली पारी में 209 रन बनाए थे। इसके बाद वह दूसरी पारी में अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। लाहौर में खेले गए उस मुकाबले में पाकिस्तान ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने पाकिस्तान से 41 टेस्ट खेले, जिसमें 29.28 की औसत के साथ 2,079 रन अपने नाम किए थे।
सेमुर नर्स (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1965)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सेमुर नर्स ने 1965 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विरुद्ध अपनी पहली पारी में 201 रन बनाए थे। उनकी बदौलत कैरेबियाई टीम ने पहली पारी में 573 रन बनाए थे। ब्रिजटाउन में खेला गया वो टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले नर्स ने 29 टेस्ट खेले, जिसमें 47.60 की औसत के साथ 2,523 रन बनाए थे। उन्होंने 6 शतक और 10 अर्धशतक लगाए थे।
विवियन रिचर्ड्स (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1984)
पूर्व महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स भी इस सूची में शामिल हैं। उन्होंने 1984 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 245 गेंदों पर 208 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी इस मैराथन पारी में 22 चौके और 3 छक्के लगाए थे। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में वह खाता भी नहीं खोल सके और आखिकार वो मुकाबला ड्रॉ रहा था। रिचर्ड्स ने अपने टेस्ट करियर में 50.23 की औसत से 8,540 रन बनाए थे।
रिकी पोंटिंग (बनाम भारत, 2003)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 2003 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी पहली पारी में 352 गेंदों पर 242 रन बनाए थे। उन्होंने एडिलेड टेस्ट में अजित अगरकर, आशीष नेहरा, अनिल कुंबले और इरफान पठान जैसे गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। दूसरी पारी में वह 17 गेंदों का सामना करते हुए शून्य पर आउट हुए थे। दिलचस्प रूप से भारत ने उस मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।
शोएब मलिक (बनाम इंग्लैंड, 2015)
पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक भी इस सूची का हिस्सा हैं। उन्होंने 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ अबुधाबी टेस्ट की पहली पारी में 420 गेंदों का सामना करते हुए 245 रन बनाए थे। वह अपनी दूसरी पारी में 4 गेंदों शून्य पर आउट हुए थे। उस मैच में इंग्लैंड की ओर से एलेस्टेयर कुक ने भी दोहरा शतक (263) लगाया था और आखिरकार वो मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
शाकिब अल हसन (बनाम न्यूजीलैंड, 2017)
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 2017 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध अपनी पहली पारी में 217 रन बनाए थे। यह उनके टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर भी है। वह अपनी दूसरी पारी में 5 गेंदों में 0 पर आउट हुए थे। शाकिब का जोरदार प्रदर्शन भी बांग्लादेश को जीत नहीं दिला सका और वेलिंगटन में खेले गए उस टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।