LOADING...
मुशफिकुर रहीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, जानिए क्या है कारण
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए मुशफिकुर रहीम (तस्वीर: एक्स/@ICC)

मुशफिकुर रहीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, जानिए क्या है कारण

Nov 08, 2024
06:56 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी 22 नवंबर से शुरू होने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में फ्रैक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। राष्ट्रीय चयन पैनल के एक सदस्य ने शुक्रवार की इसकी पुष्टि की है। हालांकि, BCB ने इस झटके के बाद भी अभी तक मुशफिकुर के प्रतिस्थापन की घोषणा नहीं की है।

बयान

चयनकर्ता ने क्या दिया बयान?

चयनकर्ता ने क्रिकबज से कहा, "वह (मुशफिकुर) वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि उन्हें ठीक होने में कम से कम एक महीने या उससे अधिक का समय लगेगा। वनडे सीरीज में उनकी उपलब्धता पर फैसला उसकी प्रगति देखने के बाद किया जाएगा।" बता दें कि मुशफिकुर के शारजाह में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते समय चोट लगी थी। वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे।

जानकारी

ऐसा है वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 22 से 27 नवंबर और दूसरा टेस्ट 30 नंवबर से 5 दिसंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद 3 वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। मुशफिकुर टी-20 से संन्यास ले चुके हैं।

Advertisement

करियर

कैसा रहा है मुशफिकुर का टेस्ट करियर?

मुशफिकुर ने मई 2005 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 94 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसकी 174 पारियों में 37.77 की औसत और 48.47 की स्ट्राइक रेट से 6,007 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 27 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 219 का रहा है। उन्होंने विकेटकीपिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 111 कैच करने के साथ 15 स्टम्प भी किए हैं।

Advertisement