ICC रैंकिंग: ऋषभ पंत छठे स्थान पर पहुंचे, इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बड़ा फायदा हुआ है। वह छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी का बल्ला जमकर बोला था। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने भी शीर्ष-10 बल्लेबाजों में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने भी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
कैसा रहा था पंत का प्रदर्शन?
पंत को रैंकिंग में 5 स्थान का फायदा हुआ है और उनके अब 750 अंक हैं। दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल को 1 पायदान का घाटा हुआ है और वह तीसरे स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। जो रूट पहले स्थान पर बरकरार हैं। पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 43.50 की औसत से 261 रन बनाए थे। मिचेल के बल्ले से 3 मैच में 31.40 की औसत से 157 रन निकले थे।
इन खिलाड़ियों की भी बदली रैंकिंग
शुभमन गिल को 4 पायदान का फायदा हुआ है। वह 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली को 8 पायदान के घाटे के साथ 22वें स्थान पर हैं। रोहित शर्मा 2 स्थान के घाटे के साथ 26वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी की बात करें तो रविंद्र जडेजा को 2 पायदान का फायदा हुआ है और वह 802 अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। रविचंद्रन अश्विन 1 पायदान के घाटे के साथ 5वें स्थान पर हैं।
इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा
शाई होप इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 17वां वनडे शतक लगयाा था। वह वनडे बल्लेबाजों की सूची में 5 स्थान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि इंग्लैंड के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन 32 स्थान की छलांग लगाकर 58वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वाशिंगटन सुंदर टेस्ट गेंदबाजों की सूची में 7 स्थानों के सुधार के साथ 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं। एजाज पटेल गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में 22वें स्थान पर आ गए हैं।
भारत को मिली थी करारी हार
भारत ने 1933-34 में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में किसी देश की मेजबानी की थी। तब से लेकर अब तक भारत ने पहली बार 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेली है। न्यूजीलैंड भारत में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहा।